श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण के लिये नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत सात दलों के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन ने बृहस्पतिवार को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी. हालांकि, गठबंधन ने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी नहीं की है.
चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का बृहस्पतिवार अंतिम दिन था. गठबंधन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के बाद मीडिया के साथ सीट बंटवारे का फॉर्मूला साझा किया गया.
फॉर्मूले के अनुसार पहले चरण में फारूक अब्दुल्ला नीत नेशनल कॉन्फ्रेंस कश्मीर की 27 में से 21 सीटों पर जबकि महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कांफ्रेस (पीसी) दो सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है. अब्दुल्ला इस गठबंधन के भी अध्यक्ष हैं.
गठबंधन ने हालांकि पहले चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नामों का खुलासा नहीं किया है.
गठबंधन के एक नेता ने कहा कि समय की कमी के चलते उम्मीदवारों के नाम साझा नहीं किये जा सके.
उन्होंने कहा, 'हमें जल्दी-जल्दी सारे काम करने थे. हम बाद में उम्मीदवारों के नाम साझा करेंगे क्योंकि आज वे नामांकन पत्र दाखिल करने में व्यस्त थे.'
गठबंधन में शामिल दल अपने-अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उसे एक चुनाव चिन्ह नहीं मिल पाया है.
राज्य के निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 28 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में डीडीसी चुनाव कराए जाएंगे
पढ़ें - प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण आर्थिक मंदी की चपेट में आया देश : राहुल
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने, PAGD का गठन तत्कालीन राज्य की विशेष स्थिति की बहाली और कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए लड़ने के लिए किया गया था.
PAGD में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (PC), जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPI (M)) और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एएनसी) शामिल हैं.