विशाखापत्तनम: मंकीपॉक्स (MONKEYPOX) की जांच करने के लिए पहला स्वदेशी निर्मित आरटी पीसीआर किट (FIRST INDIGENOUS MONKEYPOX TEST KIT) आंध्र प्रदेश के मेडटेक जोन में शुक्रवार को पेश किया गया. ट्रांस एशिया बायो मेडिकल्स द्वारा विकसित इस किट का अनावरण, केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद (Principal Scientific Advisor Ajay Kumar Sood) ने किया.
पढ़ें: मंकीपॉक्स वैक्सीन विकसित करने में आठ कंपनियों ने दिखाई रुचि
ट्रांस एशिया एरबा मंकीपॉक्स आरटी पीसीआर किट बेहद संवेदनशील किंतु इस्तेमाल में आसान है. ट्रांस एशिया के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश वजीरानी ने कहा कि इस किट की सहायता से संक्रमण का जल्दी पता लगया जा सकेगा.