ETV Bharat / bharat

मंकीपॉक्स का पता लगाने के लिए पहला स्वदेशी किट पेश किया गया

ट्रांस एशिया एरबा मंकीपॉक्स आरटी पीसीआर किट बेहद संवेदनशील किंतु इस्तेमाल में आसान है. ट्रांस एशिया के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश वजीरानी ने कहा कि इस किट की सहायता से संक्रमण का जल्दी पता लगया जा सकेगा.

FIRST INDIGENOUS MONKEYPOX TEST KIT RELEASED
पहली स्वदेशी मंकीपॉक्स परीक्षण किट
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 7:28 AM IST

विशाखापत्तनम: मंकीपॉक्स (MONKEYPOX) की जांच करने के लिए पहला स्वदेशी निर्मित आरटी पीसीआर किट (FIRST INDIGENOUS MONKEYPOX TEST KIT) आंध्र प्रदेश के मेडटेक जोन में शुक्रवार को पेश किया गया. ट्रांस एशिया बायो मेडिकल्स द्वारा विकसित इस किट का अनावरण, केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद (Principal Scientific Advisor Ajay Kumar Sood) ने किया.

पढ़ें: मंकीपॉक्स वैक्सीन विकसित करने में आठ कंपनियों ने दिखाई रुचि

ट्रांस एशिया एरबा मंकीपॉक्स आरटी पीसीआर किट बेहद संवेदनशील किंतु इस्तेमाल में आसान है. ट्रांस एशिया के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश वजीरानी ने कहा कि इस किट की सहायता से संक्रमण का जल्दी पता लगया जा सकेगा.

विशाखापत्तनम: मंकीपॉक्स (MONKEYPOX) की जांच करने के लिए पहला स्वदेशी निर्मित आरटी पीसीआर किट (FIRST INDIGENOUS MONKEYPOX TEST KIT) आंध्र प्रदेश के मेडटेक जोन में शुक्रवार को पेश किया गया. ट्रांस एशिया बायो मेडिकल्स द्वारा विकसित इस किट का अनावरण, केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद (Principal Scientific Advisor Ajay Kumar Sood) ने किया.

पढ़ें: मंकीपॉक्स वैक्सीन विकसित करने में आठ कंपनियों ने दिखाई रुचि

ट्रांस एशिया एरबा मंकीपॉक्स आरटी पीसीआर किट बेहद संवेदनशील किंतु इस्तेमाल में आसान है. ट्रांस एशिया के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश वजीरानी ने कहा कि इस किट की सहायता से संक्रमण का जल्दी पता लगया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.