ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के पहले अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी के कोलकाता स्थित घर की हालत खराब

राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी का कोलकाता स्थित मकान इन दिनों बेहद जीर्ण शीर्ण हालत में है. इसी मकान के एक हिस्से में उनकी पोती पोती भारती मुखोपाध्याय रहती हैं. उन्होंने घर की मरम्मत को लेकर कांग्रेस और सरकार से पहल की अपील की है.

Womesh Chandra Bonnerjees Kolkata house in bad condition
व्योमेश चंद्र बनर्जी के कोलकाता स्थित घर की हालत खराब
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 4:56 PM IST

कोलकाता : राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी (first president of National Congress Womesh Chandra Bonnerjee) का उत्तरी कोलकाता का घर खराब स्थिति में है. इससे मकान के गिरने का खतरा है. फिलहाल घर एक भूतिया घर की तरह दिखाई देता है. वहीं बारिश के दौरान गली से पानी घर के भीतरी इलाके में आकर जमा हो जाता है. इस वजह से घर के निचले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं बल्कि यहां पर मच्छरों की भरमार है.

एक रिपोर्ट

करीब 225 साल पुराने इस घर के तुरंत नए सिरे से नवीनीकरण कराने की जरूरत है. व्योमेश चंद्र बनर्जी का जन्म 29 दिसंबर 1844 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ था. बाद में उनका परिवार शहर के उत्तरी हिस्से में गिरीश पार्क के पास इस घर में रहने लगा. उन्होंने अपना अधिकांश बचपन इसी घर में बिताया था. हालांकि यह घर उनके चाचा का था, लेकिन बाद में इसे व्योमेश चंद्र बनर्जी को विरासत में मिला. लंदन से पढ़ाई पूरी करने के बाद व्योमेश चंद्र बनर्जी ने कोलकाता के इस घर में कई साल बिताए. राजनीतिक काम से लेकर कानूनी पेचीदगियों तक उन्होंने इसी घर से काम किया. बाद में वे फिर से लंदन लौट आए और जुलाई, 1906 को उनकी मौत हो गई.

हालांकि व्योमेश चंद्र बनर्जी को आज भी उनके जन्म और पुण्यतिथि पर याद किया जाता है. वहीं कांग्रेस और स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता. लेकिन विशेष दिनों में पार्टी कार्यकर्ता घर के प्रवेश द्वार पर नेम प्लेट पर माल्यार्पण कर अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हैं. दूसरी तरफ व्योमेश चंद्र बनर्जी की पोती भारती मुखोपाध्याय इस जर्जर मकान में ही रहती हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस, राज्य सरकार या स्थानीय पार्षद-विधायक भी चुनाव के अलावा नहीं पूछते हैं.

भारती मुखोपाध्याय के मुताबिक, वह जिस घर में रहती हैं उसके हिस्से की मरम्मत हर साल किश्तों में की जाती है. बता दें कि एक समय में घर के एक हिस्से पर अवैध कब्जा भी था, लेकिन वह हिस्सा अब खाली करा लिया गया है. फिर भी कुल मिलाकर मकान की हालत बेहद खराब है, इसके लेकर कोलकाता नगर पालिका भी उदासीन बनी हुई है. उन्होंने इस संबंध में ईटीवी भारत को बताया कि घर के अंदर पानी जमा होने से रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है. हम चाहते हैं कि घर की मरम्मत हो, लेकिन इसे अकेले करना हमारे लिए संभव नहीं है इसलिए, कांग्रेस या सरकार कुछ पहल करे तो बेहतर है.

इस बारे में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, हम चाहते हैं कि भारत सरकार या राज्य सरकार घर को हेरिटेज प्रॉपर्टी घोषित कर दे. उन्होंने कहा कि घर की मरम्मत भी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें - सोनिया बोलीं, आत्ममुग्ध सरकार देश की गौरवशाली उपलब्धियों को तुच्छ साबित करने पर तुली है

कोलकाता : राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी (first president of National Congress Womesh Chandra Bonnerjee) का उत्तरी कोलकाता का घर खराब स्थिति में है. इससे मकान के गिरने का खतरा है. फिलहाल घर एक भूतिया घर की तरह दिखाई देता है. वहीं बारिश के दौरान गली से पानी घर के भीतरी इलाके में आकर जमा हो जाता है. इस वजह से घर के निचले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं बल्कि यहां पर मच्छरों की भरमार है.

एक रिपोर्ट

करीब 225 साल पुराने इस घर के तुरंत नए सिरे से नवीनीकरण कराने की जरूरत है. व्योमेश चंद्र बनर्जी का जन्म 29 दिसंबर 1844 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ था. बाद में उनका परिवार शहर के उत्तरी हिस्से में गिरीश पार्क के पास इस घर में रहने लगा. उन्होंने अपना अधिकांश बचपन इसी घर में बिताया था. हालांकि यह घर उनके चाचा का था, लेकिन बाद में इसे व्योमेश चंद्र बनर्जी को विरासत में मिला. लंदन से पढ़ाई पूरी करने के बाद व्योमेश चंद्र बनर्जी ने कोलकाता के इस घर में कई साल बिताए. राजनीतिक काम से लेकर कानूनी पेचीदगियों तक उन्होंने इसी घर से काम किया. बाद में वे फिर से लंदन लौट आए और जुलाई, 1906 को उनकी मौत हो गई.

हालांकि व्योमेश चंद्र बनर्जी को आज भी उनके जन्म और पुण्यतिथि पर याद किया जाता है. वहीं कांग्रेस और स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता. लेकिन विशेष दिनों में पार्टी कार्यकर्ता घर के प्रवेश द्वार पर नेम प्लेट पर माल्यार्पण कर अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हैं. दूसरी तरफ व्योमेश चंद्र बनर्जी की पोती भारती मुखोपाध्याय इस जर्जर मकान में ही रहती हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस, राज्य सरकार या स्थानीय पार्षद-विधायक भी चुनाव के अलावा नहीं पूछते हैं.

भारती मुखोपाध्याय के मुताबिक, वह जिस घर में रहती हैं उसके हिस्से की मरम्मत हर साल किश्तों में की जाती है. बता दें कि एक समय में घर के एक हिस्से पर अवैध कब्जा भी था, लेकिन वह हिस्सा अब खाली करा लिया गया है. फिर भी कुल मिलाकर मकान की हालत बेहद खराब है, इसके लेकर कोलकाता नगर पालिका भी उदासीन बनी हुई है. उन्होंने इस संबंध में ईटीवी भारत को बताया कि घर के अंदर पानी जमा होने से रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है. हम चाहते हैं कि घर की मरम्मत हो, लेकिन इसे अकेले करना हमारे लिए संभव नहीं है इसलिए, कांग्रेस या सरकार कुछ पहल करे तो बेहतर है.

इस बारे में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, हम चाहते हैं कि भारत सरकार या राज्य सरकार घर को हेरिटेज प्रॉपर्टी घोषित कर दे. उन्होंने कहा कि घर की मरम्मत भी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें - सोनिया बोलीं, आत्ममुग्ध सरकार देश की गौरवशाली उपलब्धियों को तुच्छ साबित करने पर तुली है

Last Updated : Aug 18, 2022, 4:56 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.