चंडीगढ़: रविवार देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने हरियाणा के चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे के घर पर फायरिंग की. गोलियां चलाने से पहले आरोपियों ने लाठी और डंडे से उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और घर के बाहर रखे कई सामानों के साथ भी तोड़फोड़ की. वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दो संदिग्धों को राउंड अप कर लिया है. इस वारदात में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज
वारदात से थोड़े देर पहले दीपा दुबे के ऊपरी मंजिल पर किराये पर रहने वाले जींद और हिसार के दो युवकों सहित रूम पर आने वाले उनके साथियों के साथ कहासुनी हुई थी.पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने बताया कि उनकी ऊपरी मंजिल पर हरियाणा के दो लड़के किरायेदार के तौर पर रहते हैं. दोनों चंडीगढ़ से प्राइवेट कोर्स कर रहे हैं. रविवार रात उनके रूम पर 10 से 12 लड़के आए थे. जब वो देर रात एक-एक कर के बाहर निकलने लगे तो उन्होंने लड़कों से पूछा कि वो कहां से आए हैं. इस दौरान लड़कों ने जवाब देने की जगह उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी. जिसके बाद सभी लड़के घर के सामने पार्क में इकट्ठा होकर जोर-जोर से गालियां देने लगे.
ये भी पढ़िए: दिल्ली बॉर्डर पर अस्थाई घर बना रहे किसान, सरसों की फसल के लिए गांव भेजी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां
इस दौरान उनके पति ने जाकर लड़कों को समझाया, लेकिन वो गालियां देते रहे. इस घटना की सूचना दीपा दुबे की तरफ से संबंधित सेक्टर 15 बीटबॉक्स में दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल के बाद वापस चली गई. वहीं दीपा दुबे के पति और वकील दीपक दुबे ने बताया कि मामला शांत होने के बाद सभी अपने कमरे में चले गए. रात तकरीबन 12 बज कर 25 मिनट पर कुछ अज्ञात लड़के लाठी डंडा और रॉड लेकर घर के बाहर आ गए. जिसके बाद फायरिंग की गई.
मौके से गोली के दो खोल बरामद
जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष के घर अज्ञात आरोपियों ने पांच बार फायरिंग की है. वहीं पुलिस की जांच में मौके पर ही गोली के दो खोलकर बरामदगी हो गई थी. सुबह तकरीबन 4.30 बजे तक पुलिस की टीम जांच करने के बाद वापस लौट गई, जबकि सुरक्षा के मद्देनजर कोठी के बाहर पीसीआर की तैनाती की गई है.