जम्मू: राजौरी सीमावर्ती जिले के कोटरंका इलाके के धारसकरी में देर रात ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के एक सदस्य द्वारा गोलीबारी की घटना सामने आई है. कुछ लोग उनके घर का दरवाजा खटखटाने के बाद भागे तो वीडीसी सदस्य ने गोली चलाई. बाद में पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया हालांकि, कुछ नहीं मिला.
सूत्रों के मुताबिक कोटरिंका के धरसाकारी के एक वीडीसी सदस्य ने अपनी बंदूक से गोली चला दी जब किसी ने उसका दरवाजा खटखटाया और भाग गया. देर रात अचानक वीडीसी सदस्य संदिग्ध गतिविधि से घबरा गए और फायरिंग कर दी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा बलों की टीम ने जल्द ही पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्हें इलाके में कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नहीं मिली, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन खत्म कर दिया गया. बता दें कि हाल ही में पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. इसमें सेना के चार जवान मारे गए थे और बाद में हिरासत में लिए जाने पर तीन नागरिकों की भी मौत हो गई थी. इसके अलावा पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में खासकर कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा टारगेट किलिंग की कई घटनाएं हुई हैं. इसके कारण हर कोई किसी भी अप्रत्याशित स्थिति के लिए अलर्ट है.