ETV Bharat / bharat

कोलकाता के नए मेयर फिरहाद हकीम : सीएम ममता बनर्जी

टीएमसी नेता फिरहाद हकीम कोलकाता के नए मेयर (Firhad Hakim new mayor of Kolkata) होंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.

Firhad Hakim
फिरहाद हकीम कोलकाता मेयर
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 2:47 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 3:56 PM IST

कोलकाता : टीएमसी नेता फिरहाद हकीम कोलकाता के नए मेयर (Firhad Hakim new mayor of Kolkata) होंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में शामिल होने वालों में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत कई नेता शामिल थे.

टीएमसी की घोषणा के अनुसार, माला राय कोलकाता नगर निगम की चेयरपर्सन होंगी और अतिन घोष डिप्टी मेयर होंगे. जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर को नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी और अगले दिन मेयर का चुनाव होगा.

कोलकाता में नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा और सीपीएम को बात ज्यादा करने और काम कम करने की आदत है. सभी होर्डिंग्स को हटाने की जरूरत है और शहर साफ-सुथरा होना चाहिए. दुर्गा पूजा शुरू होने से 10 दिन पहले समारोह शुरू हो जाएगा, क्योंकि हमें यूनेस्को से मान्यता मिली है.

हाल ही में हुए कोलकाता नगर निगम चुनाव (KMC Polls) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने प्रचंड जीत दर्ज की है. टीएमसी ने कोलकाता नगर निगम के कुल 144 वार्डों में से 134 पर जीत दर्ज की है. हालांकि, विपक्षी दलों ने टीएमसी पर चुनाव में धांधली किए जाने का आरोप लगाया था.

फिरहाद हकीम सीएम ममता बनर्जी के करीबी नेताओं में से हैं. वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल सरकार में परिवहन और आवास मंत्री हैं. इससे पहले वह 10 साल तक शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के प्रभारी मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कोलकाता के मेयर के रूप में भी काम किया है.

फिरहाद 2009 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. दो साल बाद, वह ममता बनर्जी की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. दिसंबर 2018 में, सोवन चटर्जी के इस्तीफे के बाद उन्हें कोलकाता का मेयर नियुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ें- केएमसी चुनाव परिणाम : तृणमूल ने दर्ज की प्रचंड जीत

कोलकाता : टीएमसी नेता फिरहाद हकीम कोलकाता के नए मेयर (Firhad Hakim new mayor of Kolkata) होंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में शामिल होने वालों में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत कई नेता शामिल थे.

टीएमसी की घोषणा के अनुसार, माला राय कोलकाता नगर निगम की चेयरपर्सन होंगी और अतिन घोष डिप्टी मेयर होंगे. जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर को नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी और अगले दिन मेयर का चुनाव होगा.

कोलकाता में नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा और सीपीएम को बात ज्यादा करने और काम कम करने की आदत है. सभी होर्डिंग्स को हटाने की जरूरत है और शहर साफ-सुथरा होना चाहिए. दुर्गा पूजा शुरू होने से 10 दिन पहले समारोह शुरू हो जाएगा, क्योंकि हमें यूनेस्को से मान्यता मिली है.

हाल ही में हुए कोलकाता नगर निगम चुनाव (KMC Polls) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने प्रचंड जीत दर्ज की है. टीएमसी ने कोलकाता नगर निगम के कुल 144 वार्डों में से 134 पर जीत दर्ज की है. हालांकि, विपक्षी दलों ने टीएमसी पर चुनाव में धांधली किए जाने का आरोप लगाया था.

फिरहाद हकीम सीएम ममता बनर्जी के करीबी नेताओं में से हैं. वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल सरकार में परिवहन और आवास मंत्री हैं. इससे पहले वह 10 साल तक शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के प्रभारी मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कोलकाता के मेयर के रूप में भी काम किया है.

फिरहाद 2009 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. दो साल बाद, वह ममता बनर्जी की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. दिसंबर 2018 में, सोवन चटर्जी के इस्तीफे के बाद उन्हें कोलकाता का मेयर नियुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ें- केएमसी चुनाव परिणाम : तृणमूल ने दर्ज की प्रचंड जीत

Last Updated : Dec 23, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.