ETV Bharat / bharat

Diwali 2023: दिल्ली में दीपावली पर नहीं जलेंगे पटाखे, बनाने और बिक्री पर केजरीवाल सरकार ने अभी से लगाई रोक - Ban on manufacturing of firecrackers

Ban on burning of firecrackers in Delhi in Diwali 2023: दिल्ली में दीपावली पर पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक अभी से लगा दी गई है.

d
d
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 2:50 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में दीपावली पर पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अभी से पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली पुलिस से भी किसी को पटाखे के निर्माण, भंडारण, बिक्री और डिलीवरी का लाइसेंस न देने के निर्देश दिए गए हैं.

राय ने कहा कि लोगों की जागरुकता और दिल्ली सरकार के तमाम प्रयासों से दिल्ली में लगातार प्रदूषण कम हो रहा है, लेकिन अभी भी काम करना बाकी है क्योंकि प्रदूषण हर किसी के स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है. उन्होंने कहा कि पटाखे जलने से बहुत ज्यादा प्रदूषण होता है. ऐसे में राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों का पालन करते हुए दिल्ली में पटाखों के निर्माण भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

दिल्ली पुलिस न दे किसी को लाइसेंसः पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस लोगों को पटाखे के निर्माण बिक्री और भंडारण करने का लाइसेंस देती है. पर्यावरण की रोकथाम के लिए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह किसी को भी पटाखे बनाने, भंडारण करने या डिलीवरी करने का लाइसेंस ना दे. जिससे दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके.

etv gfx
etv gfx

अन्य राज्यों से भी पटाखों पर रोक लगाने की अपीलः उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में आतिशबाजी से भी प्रदूषण दिल्ली में आ जाता है. अन्य राज्यों को भी पटाखे पर बैन लगा देना चाहिए. दीपावली पर पटाखे जलाना लोगों की आस्था से जुड़ा है, लेकिन स्वास्थ्य भी बहुत जरूरी है और लोग इसके प्रति जागरूक भी हो रहे हैं. जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण लगातार काम हो रहा है.

मंगलवार को बनाया जाएगा विंटर एक्शन प्लानः राय ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए 12 सितंबर को एक्सपर्ट्स के साथ बैठक कर विंटर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा. ओरिया प्लान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष रखा जाएगा. इसके बाद प्लान को दिल्ली में लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले- दिल्लीवासियों के सहयोग से कम हुआ 30 प्रतिशत प्रदूषण, अभी बहुत कम करना है

नई दिल्ली: दिल्ली में दीपावली पर पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अभी से पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली पुलिस से भी किसी को पटाखे के निर्माण, भंडारण, बिक्री और डिलीवरी का लाइसेंस न देने के निर्देश दिए गए हैं.

राय ने कहा कि लोगों की जागरुकता और दिल्ली सरकार के तमाम प्रयासों से दिल्ली में लगातार प्रदूषण कम हो रहा है, लेकिन अभी भी काम करना बाकी है क्योंकि प्रदूषण हर किसी के स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है. उन्होंने कहा कि पटाखे जलने से बहुत ज्यादा प्रदूषण होता है. ऐसे में राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों का पालन करते हुए दिल्ली में पटाखों के निर्माण भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

दिल्ली पुलिस न दे किसी को लाइसेंसः पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस लोगों को पटाखे के निर्माण बिक्री और भंडारण करने का लाइसेंस देती है. पर्यावरण की रोकथाम के लिए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह किसी को भी पटाखे बनाने, भंडारण करने या डिलीवरी करने का लाइसेंस ना दे. जिससे दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके.

etv gfx
etv gfx

अन्य राज्यों से भी पटाखों पर रोक लगाने की अपीलः उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में आतिशबाजी से भी प्रदूषण दिल्ली में आ जाता है. अन्य राज्यों को भी पटाखे पर बैन लगा देना चाहिए. दीपावली पर पटाखे जलाना लोगों की आस्था से जुड़ा है, लेकिन स्वास्थ्य भी बहुत जरूरी है और लोग इसके प्रति जागरूक भी हो रहे हैं. जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण लगातार काम हो रहा है.

मंगलवार को बनाया जाएगा विंटर एक्शन प्लानः राय ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए 12 सितंबर को एक्सपर्ट्स के साथ बैठक कर विंटर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा. ओरिया प्लान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष रखा जाएगा. इसके बाद प्लान को दिल्ली में लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले- दिल्लीवासियों के सहयोग से कम हुआ 30 प्रतिशत प्रदूषण, अभी बहुत कम करना है

Last Updated : Sep 11, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.