ETV Bharat / bharat

प. बंगाल : हल्दिया रिफाइनरी में लगी आग, तीन की मौत, कई घायल - fire in ioc haldia refinery

प.बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की एक रिफाइनरी में आग लग गई. इसकी वजह से तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 44 लोग घायल हो गए.

fire in iocl haldia
हल्दिया रिफाइनरी में लगी आग
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 8:29 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में मंगलवार दोपहर को आईओसी रिफाइनरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 44 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. 'इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन' (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि यह घटना रिफाइनरी की एक इकाई में 'शटडाउन' संबंधी कार्य के दौरान हुई.

बयान में कहा गया कि आग लगने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 44 लोग घायल हुए. आईओसी के मुताबिक, आग को बुझा दिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है.

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 44 घायलों में से 37 को कोलकाता के एक अस्पताल में भेजा गया. उन्होंने बताया कि घायलों को जल्द से जल्द कोलकाता पहुंचाने के लिए यातायात को ध्यान में रखते हुए 'ग्रीन कॉरिडोर' तैयार किया गया. अधिकारी ने बताया कि सात अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस बीच, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिफाइनरी में आग लगने की घटना में तीन लोगों की मौत पर शोक जताया. बनर्जी ने ट्वीट किया, 'दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए कोलकाता लाया गया. पश्चिम बंगाल सरकार घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी.'

tweet of mamata banerjee
प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का ट्वीट

हल्दिया रिफाइनरी की प्रमुख इकाइयों में मरम्मत कार्य जारी है और इसी दौरान 'मोटर स्पिरिट क्वालिटी' इकाई में अपराह्न तीन बजे आग लग गई. कंपनी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : प.बंगाल से राज्य सभा के सांसद डेरेक ओ ब्राइन को रूल बुक फेंकने की वजह से शीतकालीन सत्र से निलंबित किया गया

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में मंगलवार दोपहर को आईओसी रिफाइनरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 44 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. 'इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन' (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि यह घटना रिफाइनरी की एक इकाई में 'शटडाउन' संबंधी कार्य के दौरान हुई.

बयान में कहा गया कि आग लगने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 44 लोग घायल हुए. आईओसी के मुताबिक, आग को बुझा दिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है.

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 44 घायलों में से 37 को कोलकाता के एक अस्पताल में भेजा गया. उन्होंने बताया कि घायलों को जल्द से जल्द कोलकाता पहुंचाने के लिए यातायात को ध्यान में रखते हुए 'ग्रीन कॉरिडोर' तैयार किया गया. अधिकारी ने बताया कि सात अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस बीच, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिफाइनरी में आग लगने की घटना में तीन लोगों की मौत पर शोक जताया. बनर्जी ने ट्वीट किया, 'दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए कोलकाता लाया गया. पश्चिम बंगाल सरकार घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी.'

tweet of mamata banerjee
प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का ट्वीट

हल्दिया रिफाइनरी की प्रमुख इकाइयों में मरम्मत कार्य जारी है और इसी दौरान 'मोटर स्पिरिट क्वालिटी' इकाई में अपराह्न तीन बजे आग लग गई. कंपनी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : प.बंगाल से राज्य सभा के सांसद डेरेक ओ ब्राइन को रूल बुक फेंकने की वजह से शीतकालीन सत्र से निलंबित किया गया

Last Updated : Dec 21, 2021, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.