कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के पड़रौना तहसील क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की दोपहर आग लग गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया. लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक उसकी चपेट में आने से कई मकान जलकर राख हो गए. इसके साथ ही आग की चपेट में आने से दो किशोरियों और एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई. डीएम और एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जटहा थाना क्षेत्र के भैरोगंज बाजीपट्टी गांव में मंगलवार की दोपहर ठाकुर राजभर (65) के घर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से आसपास के कई मकान भी जलने लगे. ग्रामीणों ने तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग ठाकुर राजभर, एक 8 वर्षीय किशोरी सोनामिका पुत्री राजेन्द्र चौहान और एक अन्य किशोरी सौम्या पुत्री राजेन्द्र चौहान आग की चपेट में आ गए. जिससे तीनों की मौत हो गई. इसके साथ ही आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गए. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
-
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद कुशीनगर में आग लगने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन…
">#UPCM @myogiadityanath ने जनपद कुशीनगर में आग लगने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 18, 2023
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन…#UPCM @myogiadityanath ने जनपद कुशीनगर में आग लगने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 18, 2023
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन…
आग लगने की सूचना पर डीएम रमेश रंजन और एसपी धवल जायसवाल मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव सहायता मदद कराने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है. उसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में अतीक अहमद के वकील के घर के पास फेंका देसी बम, घटना की जांच में जुटी पुलिस