मुंगेर: बिहार के मुंगेर स्थित जमालपुर स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल अंतर्गत मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से गुजर रही कच्चे तेल से भरी मालगाड़ी में आग लगी हुई थी. इसे देखते ही प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने हल्ला करना शुरू कर दिया. इसके बाद आरपीएफ ने तुरंत गाड़ी के गार्ड और ड्राइवर को इसकी सूचना देकर गाड़ी को एक नंबर प्लेटफार्म पर खड़ा करवाया और आग बुझाने में जुट गए.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur News: मालदा इंटरसिटी ट्रेन के डिब्बे में ब्रेक शू में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री.. कोई हताहत नहीं
एक नंबर प्लेटफाॅर्म कराया गया खाली : कच्चे तेल से भरे 52 बोगी वाले वैगन टैंक (बिटीपीएन वैगन) के एक ऑयल टैंक के ढक्कन में आग लगी थी. आग लगता देख प्लेटफार्म पर कार्यरत कैरेज एंड वैगन विभाग के दो रेल स्टाफ श्रवण कुमार और दया शंकर ने हल्ला कर इस बात की सूचना ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड के अलावा स्टेशन पर मौजूद रेल अधिकारियों को दी गई. मालगाड़ी के रुकते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. वहीं एक नंबर प्लेटफार्म को तुरंत खाली करवा दिया गया. क्योंकि अगर कोई अनहोनी होती है तो लोग हताहत न हो.
बाॅगी को मालगाड़ी से काटकर कर लिया अलग : मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी और एक दर्जन से अधिक अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुट गए. इससे पहले आग बुझाने वाले उपकरण से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई थी. काफी मशक्कत के बाद ऑयल टैंक में लगी आग पर काबू पाया गया. टैंक से आग बुझने के बाद उस बाॅगी को मालगाड़ी से अलग कर दिया गया. समय रहते आग पर काबू होने से एक अनहोनी होने से बच गई. जानकारी के अनुसार वैगन टैंक आरएनआई से पीबीसीपी जा रही थी.
"जमालपुर थाना से सूचना मिली थी की तेल टैंक रैक में आग लगा गई है. इसके बाद वे चार गाड़ी और 12 जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा सके. उसके बाद उस बोगी को काट कर अन्य टैंक बोगियों से अलग कर दिया गया. इस घटना में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई हैं".- शिवराज, अग्निशमन कर्मी