ETV Bharat / bharat

AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो बच्चियों की मौत

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 4:46 PM IST

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एयर कंडीशन (AC) में शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई. हादसे में परिवार की दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची फेस-3 कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम ने हादसे में घायल परिवार के अन्य लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया है. आग पर काबू पा लिया गया है.

AC
AC

नई दिल्ली/नोएडा : एसी (Air Conditioner) में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में आग लग गई. आग लगने की घटना नोएडा (Noida) में अजनारा होम के पीछे चौखंडी गांव की बताई जा रही है. अग्निकांड की इस घटना में झुलसने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. वहीं, घर के तीन अन्य लोग भी आग (Fire) की चपेट में आकर झुलस गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, चौखंडी गांव थाना फेस-3 इलाके में आता है. इसी गांव में अजनारा होम के ठीक पीछे एक 5 मंजिला इमारत बनी है. इस इमारत में कई फ्लैट हैं. ग्राउंड फ्लोर पर दिनेश सोलंकी अपने परिवार के साथ रहते हैं. दिनेश के परिवार में दो बच्चियां कृतिका (9 साल), रुद्राक्षी (12 साल), बेटा शिवाय (4 साल) और पत्नी ममता सोलंकी रहती हैं.

बिल्डिंग को खाली कराया गया

सुबह के वक्त घर में आग लग गई. आग ने घर में रखे ज्यादातर सामान को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई. धीरे-धीरे आग दूसरी और तीसरी मंजिल के फ्लैट को भी अपनी चपेट में लेने लगी. ऐहतियात के तौर पर बिल्डिंग को खाली करा लिया गया. बताया जा रहा है कि आग पल भर में पूरे ग्राउंड फ्लोर पर फैल गई, जिसके चलते घर से निकलने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया और आग की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं अन्य लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकाला गया. आग पर काबू पा लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

एसी रखें मेंटेन

गौरतलब है कि गर्मियों में एसी बड़ी जरूरत बन गया है, लेकिन इसके रख-रखाव में जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है. गर्मियों में अक्सर एसी से शॉर्ट सर्किट से दुर्घटनाओं की खबरें आती हैं, आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए पहले से ही सावधानी बरतें. जानकारी के अभाव में एसी से शॉर्ट सर्किट होता है और कई लोगों की जान पर बन आती है. जैसे हर महीने एसी का एयर फिल्टर साफ करना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो एसी गरम हो जाएगा और शॉर्ट सर्किट होगा.

देखें यहां दिए गए कुछ टिप्स...

  • एयर फिल्टर महीने में एक बार जरूर साफ करें.
  • विंडो एसी लगा है, तो उसे पीछे की तरफ झुका हुआ रखें, ताकि पानी स्टोर न हो और शॉर्ट सर्किट का खतरा न बने.
  • एसी लगाने वाले एक्सटेंशन कॉर्ड न रखें.
  • एसी यूनिट का पावर कोर्ड कारपेट या दरवाजे पर लगाएं.
  • एसी लगाने वाले अपने घरों में स्मोक डिटेक्टर जरूर लगाएं.
  • इंटरनल वायरिंग पर भी ध्यान दें.
  • दरवाजा खोल कर कंप्रेशर पर ज्यादा दबाव न दें.

कैसे होता है शॉर्ट सर्किट

शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की बड़ी घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ये शॉर्ट सर्किट है क्या ? घरों में बिजली में कोई गड़बड़ी आ जाए या फिर बिजली जाने पर कस्टमर केयर को फोन किया जाए तो जवाब मिलता है शॉर्ट सर्किट हो गया. बता दें कि घर में बैटरी या बिजली से चलने वाली किसी भी डिवाइस में लिखा होता है कि उसका ऑपरेटिंग करेंट कितना होगा, जोकि एम्पियर में होता है. (जैसे वजन को किलोग्राम में मापते हैं, दूरी को किलोमीटर में नापते हैं, वैसे ही करेंट के लिए एम्पियर है).

शॉर्ट सर्किट को ऐसे समझें, आप घर में जो गीजर इस्तेमाल करते हैं उसमें अधिक से अधिक 15 एम्पियर पॉवर की जरूरत होती है, ऐसे अगर तारों में 1 एम्पियर करेंट भी ज्यादा पहुंचा तो शॉर्ट सर्किट हो जाएगा. आसान शब्दों में किसी उपकरण में लिखे करेंट से ज्यादा सप्लाई होने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है. शॉर्ट सर्किट के दौरान बिजली की तारों में आग लग जाती है. कई बार शॉर्ट सर्किट या दूसरी वजह से स्विच की तारें टूट जाती हैं और कनेक्शन डायरेक्ट हो जाता है. इस दौरान अगर करेंट ज्यादा हो जाए तो आग लगने के चांस ज्यादा होते हैं.

शॉर्ट सर्किट से कैसे बचें?

लोग इलेक्ट्रिक उपकरणों की तारों को प्लग के बिना ही स्विच बोर्ड में लगा देते हैं, ऐसे में बोर्ड में अगर नमी हो तो भी शॉर्ट सर्किट के चांस बढ़ जाते हैं. वहीं प्लग कोई कचरा या कीड़ा अटक जाए तो भी यही हाल होता है. ऐसी स्थिति को परखें और बचें. अमूमन घर की नॉर्मल वायरिंग पर बड़ी मशीनें चलाने पर भी शॉर्ट सर्किट हो जाता है, क्योंकि इन्हें कम पावर वाले उपकरणों के लिए डिजाइन किया जाता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.

पढ़ेंः बेंगलुरु : मकान में विस्फोट, दो गंभीर, आसपास के घरों के शीशे टूटे

नई दिल्ली/नोएडा : एसी (Air Conditioner) में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में आग लग गई. आग लगने की घटना नोएडा (Noida) में अजनारा होम के पीछे चौखंडी गांव की बताई जा रही है. अग्निकांड की इस घटना में झुलसने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. वहीं, घर के तीन अन्य लोग भी आग (Fire) की चपेट में आकर झुलस गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, चौखंडी गांव थाना फेस-3 इलाके में आता है. इसी गांव में अजनारा होम के ठीक पीछे एक 5 मंजिला इमारत बनी है. इस इमारत में कई फ्लैट हैं. ग्राउंड फ्लोर पर दिनेश सोलंकी अपने परिवार के साथ रहते हैं. दिनेश के परिवार में दो बच्चियां कृतिका (9 साल), रुद्राक्षी (12 साल), बेटा शिवाय (4 साल) और पत्नी ममता सोलंकी रहती हैं.

बिल्डिंग को खाली कराया गया

सुबह के वक्त घर में आग लग गई. आग ने घर में रखे ज्यादातर सामान को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई. धीरे-धीरे आग दूसरी और तीसरी मंजिल के फ्लैट को भी अपनी चपेट में लेने लगी. ऐहतियात के तौर पर बिल्डिंग को खाली करा लिया गया. बताया जा रहा है कि आग पल भर में पूरे ग्राउंड फ्लोर पर फैल गई, जिसके चलते घर से निकलने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया और आग की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं अन्य लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकाला गया. आग पर काबू पा लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

एसी रखें मेंटेन

गौरतलब है कि गर्मियों में एसी बड़ी जरूरत बन गया है, लेकिन इसके रख-रखाव में जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है. गर्मियों में अक्सर एसी से शॉर्ट सर्किट से दुर्घटनाओं की खबरें आती हैं, आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए पहले से ही सावधानी बरतें. जानकारी के अभाव में एसी से शॉर्ट सर्किट होता है और कई लोगों की जान पर बन आती है. जैसे हर महीने एसी का एयर फिल्टर साफ करना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो एसी गरम हो जाएगा और शॉर्ट सर्किट होगा.

देखें यहां दिए गए कुछ टिप्स...

  • एयर फिल्टर महीने में एक बार जरूर साफ करें.
  • विंडो एसी लगा है, तो उसे पीछे की तरफ झुका हुआ रखें, ताकि पानी स्टोर न हो और शॉर्ट सर्किट का खतरा न बने.
  • एसी लगाने वाले एक्सटेंशन कॉर्ड न रखें.
  • एसी यूनिट का पावर कोर्ड कारपेट या दरवाजे पर लगाएं.
  • एसी लगाने वाले अपने घरों में स्मोक डिटेक्टर जरूर लगाएं.
  • इंटरनल वायरिंग पर भी ध्यान दें.
  • दरवाजा खोल कर कंप्रेशर पर ज्यादा दबाव न दें.

कैसे होता है शॉर्ट सर्किट

शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की बड़ी घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ये शॉर्ट सर्किट है क्या ? घरों में बिजली में कोई गड़बड़ी आ जाए या फिर बिजली जाने पर कस्टमर केयर को फोन किया जाए तो जवाब मिलता है शॉर्ट सर्किट हो गया. बता दें कि घर में बैटरी या बिजली से चलने वाली किसी भी डिवाइस में लिखा होता है कि उसका ऑपरेटिंग करेंट कितना होगा, जोकि एम्पियर में होता है. (जैसे वजन को किलोग्राम में मापते हैं, दूरी को किलोमीटर में नापते हैं, वैसे ही करेंट के लिए एम्पियर है).

शॉर्ट सर्किट को ऐसे समझें, आप घर में जो गीजर इस्तेमाल करते हैं उसमें अधिक से अधिक 15 एम्पियर पॉवर की जरूरत होती है, ऐसे अगर तारों में 1 एम्पियर करेंट भी ज्यादा पहुंचा तो शॉर्ट सर्किट हो जाएगा. आसान शब्दों में किसी उपकरण में लिखे करेंट से ज्यादा सप्लाई होने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है. शॉर्ट सर्किट के दौरान बिजली की तारों में आग लग जाती है. कई बार शॉर्ट सर्किट या दूसरी वजह से स्विच की तारें टूट जाती हैं और कनेक्शन डायरेक्ट हो जाता है. इस दौरान अगर करेंट ज्यादा हो जाए तो आग लगने के चांस ज्यादा होते हैं.

शॉर्ट सर्किट से कैसे बचें?

लोग इलेक्ट्रिक उपकरणों की तारों को प्लग के बिना ही स्विच बोर्ड में लगा देते हैं, ऐसे में बोर्ड में अगर नमी हो तो भी शॉर्ट सर्किट के चांस बढ़ जाते हैं. वहीं प्लग कोई कचरा या कीड़ा अटक जाए तो भी यही हाल होता है. ऐसी स्थिति को परखें और बचें. अमूमन घर की नॉर्मल वायरिंग पर बड़ी मशीनें चलाने पर भी शॉर्ट सर्किट हो जाता है, क्योंकि इन्हें कम पावर वाले उपकरणों के लिए डिजाइन किया जाता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.

पढ़ेंः बेंगलुरु : मकान में विस्फोट, दो गंभीर, आसपास के घरों के शीशे टूटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.