ETV Bharat / bharat

मुंबई: स्कूल की छत पर गैस सिलेंडर में विस्फोट, लगी आग - gas cylinder explosion

महाराष्ट्र के मुंबई में छबीलदास इंग्लिश मीडियम स्कूल की छत पर आज एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लग गई. जानकारी के अनुसार विस्फोट स्कूल की रसोई में रखे 4 सिलेंडर में हुआ.

मुंबई: स्कूल की छत पर गैस सिलेंडर में विस्फोट, लगी आग
मुंबई: स्कूल की छत पर गैस सिलेंडर में विस्फोट, लगी आग
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:42 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 12:57 PM IST

मुंबई (महाराष्ट्र) : मुंबई के दादर इलाके में दो मंजिला स्कूली इमारत की रसोई में बुधवार सुबह आग लगने की घटना में तीन लोग घायल हो गए. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह पांच बज कर 21 मिनट पर विद्यालय की इमारत की दूसरी मंजिल पर एक प्रोग्राम हॉल की रसोई में आग लग गई, जो बिजली के तारों, एलपीजी गैस सिलेंडर के मुख्य वाल्व, खाने-पीने की चीजों और कपड़ों तक ही सीमित रही.

मुंबई में छबीलदास इंग्लिश मीडियम स्कूल की छत पर आज एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लग गई.

उन्होंने बताया कि दूसरी मंजिल की छत का कुछ हिस्सा ढह गया. अधिकारी ने कहा कि उक्त घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी, जिन्हें दमकल विभाग के यहां पहुंचने से पूर्व एक निजी वाहन के जरिए सायन अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने बिजली आपूर्ति बंद करने के साथ, दो अग्निशमन यंत्रों और दो मोटर पंपों की सहायता से आग पर काबू पाया. अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां, पानी का एक टैंकर और एक एंबुलेंस मौके पर भेजी गई. उन्होंने बताया कि आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

  • Maharashtra | Fire broke out on the terrace of Chhabildas English Medium School in Mumbai today due to an explosion in an LPG gas cylinder. Three people got injured & admitted to Sion Hospital. Two cars parked on the school premises damaged: BMC

    — ANI (@ANI) November 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सायन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि क्रमश: 26, 38 और 50 साल की आयु के तीन लोग घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है. राहत की बात रही कि विस्फोट सुबह करीब पांच बजे हुआ. इस दौरान स्कूल में बच्चे नहीं होते हैं. फिलहाल स्कूल में दीवाली की छुट्टी भी चल रही थी, जिसके कारण स्कूल बंद था. धमाके से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है. उसमें देखा जा सकता है कि विस्फोट से स्कूल को काफी नुकसान पहुंचा है. सिलेंडर विस्फोट किस वजह से हुआ है. इसकी जांच पुलिस कर रही है.

पढ़ें: महाराष्ट्र के पुणे में बस में लगी भयंकर आग, बाल बाल बचे यात्री

मुंबई (महाराष्ट्र) : मुंबई के दादर इलाके में दो मंजिला स्कूली इमारत की रसोई में बुधवार सुबह आग लगने की घटना में तीन लोग घायल हो गए. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह पांच बज कर 21 मिनट पर विद्यालय की इमारत की दूसरी मंजिल पर एक प्रोग्राम हॉल की रसोई में आग लग गई, जो बिजली के तारों, एलपीजी गैस सिलेंडर के मुख्य वाल्व, खाने-पीने की चीजों और कपड़ों तक ही सीमित रही.

मुंबई में छबीलदास इंग्लिश मीडियम स्कूल की छत पर आज एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लग गई.

उन्होंने बताया कि दूसरी मंजिल की छत का कुछ हिस्सा ढह गया. अधिकारी ने कहा कि उक्त घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी, जिन्हें दमकल विभाग के यहां पहुंचने से पूर्व एक निजी वाहन के जरिए सायन अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने बिजली आपूर्ति बंद करने के साथ, दो अग्निशमन यंत्रों और दो मोटर पंपों की सहायता से आग पर काबू पाया. अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां, पानी का एक टैंकर और एक एंबुलेंस मौके पर भेजी गई. उन्होंने बताया कि आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

  • Maharashtra | Fire broke out on the terrace of Chhabildas English Medium School in Mumbai today due to an explosion in an LPG gas cylinder. Three people got injured & admitted to Sion Hospital. Two cars parked on the school premises damaged: BMC

    — ANI (@ANI) November 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सायन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि क्रमश: 26, 38 और 50 साल की आयु के तीन लोग घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है. राहत की बात रही कि विस्फोट सुबह करीब पांच बजे हुआ. इस दौरान स्कूल में बच्चे नहीं होते हैं. फिलहाल स्कूल में दीवाली की छुट्टी भी चल रही थी, जिसके कारण स्कूल बंद था. धमाके से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है. उसमें देखा जा सकता है कि विस्फोट से स्कूल को काफी नुकसान पहुंचा है. सिलेंडर विस्फोट किस वजह से हुआ है. इसकी जांच पुलिस कर रही है.

पढ़ें: महाराष्ट्र के पुणे में बस में लगी भयंकर आग, बाल बाल बचे यात्री

Last Updated : Nov 2, 2022, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.