ETV Bharat / bharat

वापी में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकलकर्मी मौके पर - गुजरात न्यूज़

गुजरात के वापी जीआईडीसी के वलसाड इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड दी गई, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने मौके पर पुहंच कर आग पर काबू पा लिया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

vapi chemical factory fire accident news
वापी के केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 5:24 PM IST

वापी: गुजरात के वापी जीआईडीसी के वलसाड इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड दी गई, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने मौके पर पुहंच कर आग पर काबू पा लिया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार वापी जीआईडीसी में सुप्रीत केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी सुबह करीब सात बजे आग की चपेट में आ गई.

आग की घटना के बाद दमकल कर्मियों ने 5 घंटे तक पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की घटना में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है. रासायनिक उद्योग कंपनी में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की सूचना मिलते ही वापी नगर निगम की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी.

केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग

पढ़ें: कानपुर के पंजाब नेशनल बैंक में सड़ गए 42 लाख रुपये के नोट, 4 अधिकारी निलंबित

कंपनी के मैनेजर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस आग में काफी नुकसान हुआ है. लेकिन जब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जाता, तब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सकता है. आग की सूचना मिलने के बाद वापी मामलातदार, कारखाना निरीक्षक, अधिसूचित मुख्य अधिकारी और जीपीसीबी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस संबंध में अधिसूचित मुख्य अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमन-सेलवास से अधिसूचित नगर पालिका के अलावा दमकल की गाड़ी बुलायी गयी थी.

इमरजेंसी कॉल घोषित कर आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय कंपनियों की भी मदद ली गई. सुप्रीत केमिकल में आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह कंपनी में अचानक विस्फोट जैसी आवाज आई थी, जिसके बाद आग और धुआं दिखाई दिया था.

वापी: गुजरात के वापी जीआईडीसी के वलसाड इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड दी गई, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने मौके पर पुहंच कर आग पर काबू पा लिया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार वापी जीआईडीसी में सुप्रीत केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी सुबह करीब सात बजे आग की चपेट में आ गई.

आग की घटना के बाद दमकल कर्मियों ने 5 घंटे तक पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की घटना में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है. रासायनिक उद्योग कंपनी में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की सूचना मिलते ही वापी नगर निगम की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी.

केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग

पढ़ें: कानपुर के पंजाब नेशनल बैंक में सड़ गए 42 लाख रुपये के नोट, 4 अधिकारी निलंबित

कंपनी के मैनेजर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस आग में काफी नुकसान हुआ है. लेकिन जब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जाता, तब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सकता है. आग की सूचना मिलने के बाद वापी मामलातदार, कारखाना निरीक्षक, अधिसूचित मुख्य अधिकारी और जीपीसीबी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस संबंध में अधिसूचित मुख्य अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमन-सेलवास से अधिसूचित नगर पालिका के अलावा दमकल की गाड़ी बुलायी गयी थी.

इमरजेंसी कॉल घोषित कर आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय कंपनियों की भी मदद ली गई. सुप्रीत केमिकल में आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह कंपनी में अचानक विस्फोट जैसी आवाज आई थी, जिसके बाद आग और धुआं दिखाई दिया था.

Last Updated : Sep 16, 2022, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.