ETV Bharat / bharat

कोलकाता हवाई अड्डे पर आग लगी, दमकल विभाग ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं

पश्चिम बंगाल में कोलकाता एयरपोर्ट में बुधवार को आग लगने की घटना सामने आई है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक सुरक्षा काउंटर के पास आग लगी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

fire at kolkata airport
कोलकाता हवाई अड्डे पर आग लगी
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 11:01 PM IST

कोलकाता एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग

कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट 3सी डिपार्चर टर्मिनल बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी सामने आई है. इस घटना की जानकारी एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी है. अधिकारियों का कहना है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (कोलकाता) के अंदर आग लग गई है. अधिकारियों ने कहा कि बुधवार रात कोलकाता हवाई अड्डे के अंदर एक सुरक्षा काउंटर के पास आग लग गई.

  • There was a minor fire & smoke on the check in area portal D at 2112 pm. and fully extinguished by 2140 pm.
    All passengers are evacuated safely and check in process suspended due to presence of smoke in the check in area.
    Check in and operation will resume by 1015 pm. #

    — Kolkata Airport (@aaikolairport) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं आई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी जानकारी सामने आना बाकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो विशेष रूप से, घटना के कारण सेक्शन-3 को प्रस्थान के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने ट्वीट कर घटना की जानकारी देते हुए कहा कि 'चेक-इन एरिया पोर्टल-डी पर रात 9:12 बजे मामूली आग और धुआं था और रात 9:40 बजे तक पूरी तरह से बुझ गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और चेक-इन क्षेत्र में धुएं की उपस्थिति के कारण चेक-इन प्रक्रिया को निलंबित कर दिया गया. चेक-इन और संचालन अब फिर से शुरू कर दिया गया है.'

  • An unfortunate but minor fire broke out at the Kolkata airport near a check-in counter. I am in touch with the airport director, the situation is under control. All passengers & staff have been evacuated from the area. Everyone is safe & no injuries have been reported. The… pic.twitter.com/wRPKLmKttR

    — ANI (@ANI) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग लगने से पूरे हवाईअड्डे पर काला धुंआ छा गया. आग लगने की जानकारी होते ही पूरे एयरपोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और यात्री डर के मारे एयरपोर्ट के बाहर दौड़ पड़े. अधिकारियों को आशंका है कि यह घटना शॉर्टसर्किट की वजह से हुई है. एयरपोर्ट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी सुरक्षा जांच प्रणालियों को फिलहाल रोक दिया गया है.

कोलकाता एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग

कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट 3सी डिपार्चर टर्मिनल बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी सामने आई है. इस घटना की जानकारी एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी है. अधिकारियों का कहना है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (कोलकाता) के अंदर आग लग गई है. अधिकारियों ने कहा कि बुधवार रात कोलकाता हवाई अड्डे के अंदर एक सुरक्षा काउंटर के पास आग लग गई.

  • There was a minor fire & smoke on the check in area portal D at 2112 pm. and fully extinguished by 2140 pm.
    All passengers are evacuated safely and check in process suspended due to presence of smoke in the check in area.
    Check in and operation will resume by 1015 pm. #

    — Kolkata Airport (@aaikolairport) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं आई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी जानकारी सामने आना बाकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो विशेष रूप से, घटना के कारण सेक्शन-3 को प्रस्थान के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने ट्वीट कर घटना की जानकारी देते हुए कहा कि 'चेक-इन एरिया पोर्टल-डी पर रात 9:12 बजे मामूली आग और धुआं था और रात 9:40 बजे तक पूरी तरह से बुझ गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और चेक-इन क्षेत्र में धुएं की उपस्थिति के कारण चेक-इन प्रक्रिया को निलंबित कर दिया गया. चेक-इन और संचालन अब फिर से शुरू कर दिया गया है.'

  • An unfortunate but minor fire broke out at the Kolkata airport near a check-in counter. I am in touch with the airport director, the situation is under control. All passengers & staff have been evacuated from the area. Everyone is safe & no injuries have been reported. The… pic.twitter.com/wRPKLmKttR

    — ANI (@ANI) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग लगने से पूरे हवाईअड्डे पर काला धुंआ छा गया. आग लगने की जानकारी होते ही पूरे एयरपोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और यात्री डर के मारे एयरपोर्ट के बाहर दौड़ पड़े. अधिकारियों को आशंका है कि यह घटना शॉर्टसर्किट की वजह से हुई है. एयरपोर्ट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी सुरक्षा जांच प्रणालियों को फिलहाल रोक दिया गया है.

Last Updated : Jun 14, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.