बेंगलुरु: कर्नाटक के बापूजी नगर के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि फैक्ट्री के पास खड़े वाहन भी जलकर खाक हो गए. हादसा होसागुद्दैदहल्ली इलाके का है.
मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौजूद है और आग बुझाने में जुटी हैं. पुलिस फैक्ट्री के पास मौजूद लोगों को भी दूसरे जगह शिफ्ट कर रही है. आग को काबू करने में ब्रिगेड कर्मियों को कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार, महादेव स्कूल के पास बाबूजी नगर में वर्तमान में दस फायर टेंडर मौजूद हैं और इन सभी को आग को बुझाने के कार्य में लगाया गया है.
फैक्ट्री के अंदर मौजूद चार मजदूरों को फायर ब्रिगेड ने बचाया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, फैक्ट्री के सामने खड़ी कई गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
सूत्रों के अनुसार आग लगने से पहले एक हजार केमिकल के केन फैक्ट्री में स्टोर किए गए थे.