ETV Bharat / bharat

मुंबई: यूट्यूबर का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

author img

By PTI

Published : Dec 14, 2023, 4:47 PM IST

मुंबई के एक यूट्यूबर ने घर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को सोशल मीडिया में साझा करने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मेंं एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. Mumbai police,YouTuber,footage of a CCTV camera

Maharashtra Police
महाराष्ट्र पुलिस

मुंबई : मुंबई में एक यूट्यूबर ने आरोप लगाया है कि किसी ने उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल कर ली और उनकी निजी वीडियो को सोशल मीडिया मंचों पर साझा किया. पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बांद्रा में रहने वाले 21 वर्षीय यूट्यूबर ने पुलिस को बताया कि उनके दोस्तों ने उन्हें नौ दिसंबर को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे मंचों पर मौजूद उस वीडियो के बारे में जानकारी दी जिसमें वह निर्वस्त्र दिख रहे थे.

पिछले हफ्ते बांद्रा पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, वीडियो में यूट्यूबर अपने बाथरूम से निर्वस्त्र बाहर आते हुए दिख रहे हैं. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि यह दृश्य 17 नवंबर का है और यह दृश्य उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है तथा मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि साइबर टीम तकनीकी मदद से अपलोडर का इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पता ढूंढ रही है. इस बीच, पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो को हटाने का अनुरोध किया गया है.

ये भी पढ़ें - रिश्वत मामले में सीबीआई ने कृषि मंत्रालय के दो अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

मुंबई : मुंबई में एक यूट्यूबर ने आरोप लगाया है कि किसी ने उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल कर ली और उनकी निजी वीडियो को सोशल मीडिया मंचों पर साझा किया. पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बांद्रा में रहने वाले 21 वर्षीय यूट्यूबर ने पुलिस को बताया कि उनके दोस्तों ने उन्हें नौ दिसंबर को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे मंचों पर मौजूद उस वीडियो के बारे में जानकारी दी जिसमें वह निर्वस्त्र दिख रहे थे.

पिछले हफ्ते बांद्रा पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, वीडियो में यूट्यूबर अपने बाथरूम से निर्वस्त्र बाहर आते हुए दिख रहे हैं. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि यह दृश्य 17 नवंबर का है और यह दृश्य उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है तथा मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि साइबर टीम तकनीकी मदद से अपलोडर का इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पता ढूंढ रही है. इस बीच, पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो को हटाने का अनुरोध किया गया है.

ये भी पढ़ें - रिश्वत मामले में सीबीआई ने कृषि मंत्रालय के दो अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.