मुंबई : पुलिस ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर कथित तौर पर भारी भीड़ दिखाने वाले संपादित वीडियो के प्रसार के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
इस वीडियो में सैकड़ों लोगों को ट्रेन का इंतजार करते दिखाया गया है. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान सामने आया कि यह वीडियो संपादित है और अफरा-तफरी पैदा करने के लिए इसे साझा किया गया था.
पढ़ें-कोविड-19 : महाराष्ट्र में एक हफ्ते के लिए लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन
उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएसएमटी के जीआरपी थाने में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.