ETV Bharat / bharat

ओमप्रकाश राजभर के बेटे पर पत्रकार को धमकाने का आरोप, FIR दर्ज - fir on op rajbhar son arun rajbhar

भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे पर हाल ही में एफआईआर दर्ज की गई है. उनपर यह आरोप है कि उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार को धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस मामले कि जांच कि कर रही है.

fir on op rajbhar son arun rajbhar
अरुण राजभर पर गाजियाबाद में FIR
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 12:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लिंक रोड थाने में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे पर एफआईआर दर्ज की गई है(fir on op rajbhar son arun rajbhar). अरुण राजभर पर आरोप है कि उन्होंने एक पत्रकार को ट्विटर पर धमकी दी थी. इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार ने एसएसपी को शिकायत की, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.

fir on op rajbhar son arun rajbha
अरुण राजभर का ट्वीट

मामला 29 जनवरी का है जब अखिलेश यादव और जयंत चौधरी गाजियाबाद आए थे. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मी पत्रकार के साथ उनके सामने ही बदसलूकी कर रहे थे. इसपर वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर टीवी पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की का आरोप लगाया था. इसी ट्वीट के बाद अरुण राजभर ने ट्विटर पर अशोक श्रीवास्तव को धमकी दी थी जिसमें धमकी में लिखा था कि आप की भी पिटाई होनी चाहिए. मामला तूल पकड़ने पर उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया था.

एसएसपी से शिकायत के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसे में अरुण राजभर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कई पत्रकार इसपर उठा रहे हैं कि आखिर राजनीतिक पार्टियों के नेता पत्रकारों पर अपनी कब तक दबंगई दिखाते रहेंगे. जाहिर है, धमकी के बाद पत्रकारों में भी रोष है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में पूरी जांच के बाद ही कोई अधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-छात्रों को भड़काने का आरोप: फंस गए पटना वाले खान सर, FIR दर्ज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लिंक रोड थाने में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे पर एफआईआर दर्ज की गई है(fir on op rajbhar son arun rajbhar). अरुण राजभर पर आरोप है कि उन्होंने एक पत्रकार को ट्विटर पर धमकी दी थी. इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार ने एसएसपी को शिकायत की, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.

fir on op rajbhar son arun rajbha
अरुण राजभर का ट्वीट

मामला 29 जनवरी का है जब अखिलेश यादव और जयंत चौधरी गाजियाबाद आए थे. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मी पत्रकार के साथ उनके सामने ही बदसलूकी कर रहे थे. इसपर वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर टीवी पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की का आरोप लगाया था. इसी ट्वीट के बाद अरुण राजभर ने ट्विटर पर अशोक श्रीवास्तव को धमकी दी थी जिसमें धमकी में लिखा था कि आप की भी पिटाई होनी चाहिए. मामला तूल पकड़ने पर उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया था.

एसएसपी से शिकायत के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसे में अरुण राजभर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कई पत्रकार इसपर उठा रहे हैं कि आखिर राजनीतिक पार्टियों के नेता पत्रकारों पर अपनी कब तक दबंगई दिखाते रहेंगे. जाहिर है, धमकी के बाद पत्रकारों में भी रोष है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में पूरी जांच के बाद ही कोई अधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-छात्रों को भड़काने का आरोप: फंस गए पटना वाले खान सर, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.