ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : शशिकला समेत 501 लोगों पर मामला दर्ज - Tindivanam Roshanai Police Station

तमिलनाडु के विल्लुपुरम उत्तर जिले (Villupuram North District) के पूर्व मंत्री और अन्नाद्रमुक (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam - AIADMK) के सचिव सीवी षणमुगम (CV Shanmugam) की शिकायत पर आज शशिकला समेत 501 लोगों के खिलाफ तिंडीवनम रोशनाई थाने में मामला दर्ज किया गया है.

sasikala
sasikala
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 2:50 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के विल्लुपुरम उत्तर जिले (Villupuram North District) के पूर्व मंत्री और अन्नाद्रमुक (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam - AIADMK) के सचिव सीवी षणमुगम (CV Shanmugam) की शिकायत पर आज शशिकला समेत 501 लोगों के खिलाफ तिंडीवनम रोशनाई थाने में मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के करीबी सहयोगी शशिकला के खिलाफ सीवी षणमुगम ने नौ जून को तिंडीवनम रोशनाई थाना (Tindivanam Roshanai Police Station) में शशिकला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि शशिकला के उकसाने पर उन्हें कुछ लोगों ने फोन पर धमकाया था.

पढ़ें : न्यूट्रिनो प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज केस वापस होंगे : स्टॉलिन

उन्होंने बताया कि पांच सौ लोगों ने उन्हें फोन और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया था. संपर्क करने वाले लोग शशिकला के समर्थकों को उकसाने का आरोप लगाया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इसी के तहत उन्होंने शशिकला और उनके पांच सौ समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

उनकी शिकायत के आधार पर, शशिकला समेत 501 लोगों पर विल्लुपुरम रोशनाई थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

चेन्नई : तमिलनाडु के विल्लुपुरम उत्तर जिले (Villupuram North District) के पूर्व मंत्री और अन्नाद्रमुक (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam - AIADMK) के सचिव सीवी षणमुगम (CV Shanmugam) की शिकायत पर आज शशिकला समेत 501 लोगों के खिलाफ तिंडीवनम रोशनाई थाने में मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के करीबी सहयोगी शशिकला के खिलाफ सीवी षणमुगम ने नौ जून को तिंडीवनम रोशनाई थाना (Tindivanam Roshanai Police Station) में शशिकला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि शशिकला के उकसाने पर उन्हें कुछ लोगों ने फोन पर धमकाया था.

पढ़ें : न्यूट्रिनो प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज केस वापस होंगे : स्टॉलिन

उन्होंने बताया कि पांच सौ लोगों ने उन्हें फोन और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया था. संपर्क करने वाले लोग शशिकला के समर्थकों को उकसाने का आरोप लगाया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इसी के तहत उन्होंने शशिकला और उनके पांच सौ समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

उनकी शिकायत के आधार पर, शशिकला समेत 501 लोगों पर विल्लुपुरम रोशनाई थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.