अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में एक 10 साल के बच्चे के खिलाफ गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है (fir against 10 year old boy). अमृतसर पुलिस ने बच्चे समेत उसके पिता व दो अन्य के खिलाफ गन कल्चर को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया है. वहीं, पिता का आरोप है कि यह फोटो तब की है जब उनका बेटा 4 साल का था.
बच्चे के पिता ने फेसबुक पर शेयर की थी फोटो: मिली जानकारी के अनुसार कठूनांगल पुलिस स्टेशन में एक 10 साल के बच्चे पर यह मामला दर्ज किया गया है. बच्चे के पिता ने अपनी फेसबुक पर बेटे की बंदूक के साथ खड़े होने और कंधे पर बुलेट बेल्ट लगाए फोटो पोस्ट की थी. यह तस्वीर पुलिस की साइबर सेल के ध्यान में आई. जांच के बाद पुलिस ने बच्चे, उसके पिता को ट्रेस कर लिया. इसके बाद इसी मामले में दो अन्य के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं बच्चे के पिता का कहना है कि यह फोटो तब की है जब उनका बेटा महज 4 साल का था. 2015 में उन्होंने अपने बेटे की हथियार के साथ फोटो पोस्ट की थी. करीब साढ़े 6 साल बाद उनके और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
गन कल्चर के खिलाफ सीएम ने दिए हैं सख्त कार्रवाई के निर्देश : गौरतलब है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान की सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में गन कल्चर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अब तक जारी शस्त्र लाइसेंसों की अगले तीन माह में पूरी समीक्षा करने को कहा है. इसके साथ ही नए शस्त्र लाइसेंस जारी करने पर भी रोक लगा दी गई है. सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. पुलिस को राज्य में औचक निरीक्षण के आदेश भी जारी किए गए हैं.
पढ़ें- पंजाब में हथियारों को लेकर नए नियम, हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर लगा बैन