नैनीताल : अक्सर आते-जाते आपकी नजर दीवारों या होर्डिंग्स पर लगे विज्ञापनों, कोई जानकारी या गुमशुदा की तलाश जैसी सूचनाओं पर पड़ती रहती होगी, लेकिन जनपद नैनीताल के बैलपड़ाव क्षेत्र में एक ऐसा ही पोस्टर चर्चाओं में है, जिसे बकायदा लोग रुक-रुककर पढ़ रहे हैं. दरअसल, ये एक कुत्ते की गुमशुदगी का पोस्टर है. यही नहीं, इस कुत्ते की जानकारी देने वाले को ₹25000 का इनाम भी मिलेगा.
नैनीताल जनपद के बैलपड़ाव क्षेत्र में ये पोस्टर लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव महेश चंद जोशी का रॉटविलर प्रजाति का कुत्ता टाइसन 17 अगस्त की शाम लगभग 7 बजे आईआरबी बैलपड़ाव के सामने से गायब हो गया था. कुत्ते को काफी खोजा भी गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया.
पढ़ें : कुत्ते को कुत्ता कहने पर मालिक हुआ आग बबूला, पड़ोसी पर किया हमला, देखें वीडियो
थक-हारकर महेश चंद जोशी ने कुत्ते की सूचना देने वाले के लिए बकायदा पोस्टर छाप कर दीवारों पर लगा दिए, जिसमें लिखा गया है-
17 अगस्त को रॉटविलर प्रजाति का कुत्ता अचानक कहीं गुम हो गया है. कुत्ता काले रंग का है उसके चारों पैरों के पंजे से थोड़ा ऊपर तक पीला रंग है. आंख के ऊपर पीले रंग की बिंदिया बनी है. उम्र लगभग 4 वर्ष, वजन 40 किलो, उसका नाम टाइसन है. किसी भी व्यक्ति को टाइसन दिखाई दे तो दिए गये नंबर पर सूचना देने की कृपा करें. सूचना देने वाले को ₹25000 का पुरस्कार दिया जाएगा.
पढ़ें: कर्नाटक : मास्क पहन कर मालिक के साथ सैर पर निकाला कुत्ता