रांचीः झारखंड में हॉकी का फीवर चरम पर पहुंच गया है. आज तय हो जाएगा कि एशिया में महिला हॉकी का सरताज कौन है. वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आज फाइनल मैच खेला जाएगा. जिसमें भारत- जापान आमने सामने होंगे. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी.
27 अक्टूबर से शुरू हुए वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला आज (5 नवंबर) खेला जाएगा. फाइनल की जंग में भारत और जापान के बीच टक्कर होगी. फाइनल मैच रात 8 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. दोनों की टीम खिताबी मुकाबले को अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का अबतक प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय टीम अजेय रही है. अपने सभी मुकाबलों को जीतकर भारत फाइनल में पहुंचा है. वहीं जापान का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है. इस चैंपियनशिप में जापान को केवल भारत के हाथों शिकस्त मिली थी. पिछले मुकाबले से सबक लेते हुए, इस बार जापान की टीम बेहतर तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी. फाइनल मैच को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है. इसके साथ ही फाइनल मैच के लिए दोनों ही टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
-
टीम इंडिया ने हमेशा की तरह आज भी सधे हुए खेल का प्रदर्शन कर पूरे देश का मान बढ़ाया है। झारखण्ड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कोरिया के विरुद्ध 2-0 की शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय टीम को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कल होने वाले फाइनल… pic.twitter.com/TElK15uVwG
">टीम इंडिया ने हमेशा की तरह आज भी सधे हुए खेल का प्रदर्शन कर पूरे देश का मान बढ़ाया है। झारखण्ड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कोरिया के विरुद्ध 2-0 की शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय टीम को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 4, 2023
कल होने वाले फाइनल… pic.twitter.com/TElK15uVwGटीम इंडिया ने हमेशा की तरह आज भी सधे हुए खेल का प्रदर्शन कर पूरे देश का मान बढ़ाया है। झारखण्ड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कोरिया के विरुद्ध 2-0 की शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय टीम को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 4, 2023
कल होने वाले फाइनल… pic.twitter.com/TElK15uVwG
भारत ने जहां शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया को 2-0 से हराया. सलीमा टेटे को वूमेन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं जापान ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन को 2-1 हरा दिया. रविवार को ही तीसरे और चौथे स्थान के लिए भी मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 6 बजकर 15 मिनट से खेला जाएगा.