देहरादून(उत्तराखंड): बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अरबाज खान देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने बॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े देहरादून निवासी अभिनव थापर से मुलाकात की. इस दौरान अभिनव थापर ने पहली बार देहरादून पहुंचे अरबाज खान को उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए लोकेशन दिखाने का न्योता दिया. उन्होंने अरबाज खान को मसूरी ,टिहरी झील और पिथौरागढ़ की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग किए जाने के सुझाव दिये.
बता दें अरबाज खान शूटिंग के सिलसिले में पहली बार देहरादून आए हैं. आने वाले समय में वह अपनी होम प्रोडक्शन की शूटिंग का भी उत्तराखंड में कर सकते हैं. अरबाज खान ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. दरार ,औजार, प्यार किया तो डरना क्या, हेलो ब्रदर, मालामाल वीकली, भागम भाग उनकी प्रमुख फिल्में हैं. इसके अलावा अरबाज खान का होम प्रोडक्शन भी कई सुपरहिट फिल्में दे चुका है. जिसमें दबंग की सीरीज ब्लॉकबस्टर रही हैं. उनकी इस सीरीज में उनके भाई सुपरस्टार सलमान खान मुख्य भूमिका में रहे.
पढ़ें- जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
अरबाज खान के मित्र अभिनव थापर ने कहा अरबाज आने वाले समय में अपनी होम प्रोडक्शन की शूटिंग उत्तराखंड में करेंगे. जिसके लिए वह बहुत जल्द लोकेशन देखने के लिए उत्तराखंड की विभिन्न जगहों पर जाएंगे. अरबाज खान ने माना उत्तराखंड बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है.बता दें फिल्म अभिनेता अरबाज खान और संजय कपूर डिजिटल फिल्म की शूटिंग करने के लिए देहरादून पहुंचे थे. जहां उन्होंने बॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े अभिनव थापर से मुलाकात की. बता दें अभिनव इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में करा चुके हैं. उनका मानना है कि जब बड़े बैनर उत्तराखंड में आकर शूटिंग करेंगे तब यहां के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.