ETV Bharat / bharat

हरियाणा में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, देखिए मारपीट का भयानक वीडियो - faridabad crime news

हरियाणा की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले फरीदाबाद में गुरुवार को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे (Fight in Fatehpur Billouch Faridabad) चल गये. बताया जा रहा है कि एक पक्ष अपनी जमीन में मोबाइल टावर लगवा रहा था जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था. इसी को लेकर दोनों तरफ के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे को मारने लगे.

फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच में मारपीट
फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच में मारपीट
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:23 PM IST

फरीदाबाद: फतेहपुर बिल्लौच में गुरुवार को मोबाइल टावर लगाने का विरोध करना कुछ पड़ोसियों को भारी पड़ गया. दरअसल एक पक्ष के लोग मोबाईल टावर लगवा रहे थे, जिसका उनके पड़ोसी विरोध कर रहे थे. इसी को लेकर दोनों पड़ोसियों में मारपीट (Fight in Fatehpur Billouch Faridabad) शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर भिड़ गये. इस मारपीट में कुछ महिलाओं सहित कई युवक घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ता कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई है. जिसमें एक एक महिला को गोली लगने की सूचना है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी शिकायत प्राप्त होगी उसके हिसाब से उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्ष एक दूसरे को लाठी डंडे मारने पर आमादा हैं. इस झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे चलाए जा रहे हैं. झगड़े की असल वजह एक मोबाइल टावर के लगाए जाने का विरोध बताया जा रहा है.

हरियाणा में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, देखिए मारपीट का भयानक वीडियो

एक पक्ष के मुताबिक कुछ महिलाएं तो मंदिर में पूजा कर रही थी, हमला करने वालों ने उन्हें वहां भी नहीं बख्शा और उन्हें मंदिर में घुसकर पीटा. इस हमले मे घायल लोगों को फरीदाबाद के निजी अस्पताल और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल टावर लगाने का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट की खबर मिली है, जिसमें कई महिलाएं भी घायल हुई हैं. शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

फरीदाबाद: फतेहपुर बिल्लौच में गुरुवार को मोबाइल टावर लगाने का विरोध करना कुछ पड़ोसियों को भारी पड़ गया. दरअसल एक पक्ष के लोग मोबाईल टावर लगवा रहे थे, जिसका उनके पड़ोसी विरोध कर रहे थे. इसी को लेकर दोनों पड़ोसियों में मारपीट (Fight in Fatehpur Billouch Faridabad) शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर भिड़ गये. इस मारपीट में कुछ महिलाओं सहित कई युवक घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ता कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई है. जिसमें एक एक महिला को गोली लगने की सूचना है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी शिकायत प्राप्त होगी उसके हिसाब से उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्ष एक दूसरे को लाठी डंडे मारने पर आमादा हैं. इस झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे चलाए जा रहे हैं. झगड़े की असल वजह एक मोबाइल टावर के लगाए जाने का विरोध बताया जा रहा है.

हरियाणा में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, देखिए मारपीट का भयानक वीडियो

एक पक्ष के मुताबिक कुछ महिलाएं तो मंदिर में पूजा कर रही थी, हमला करने वालों ने उन्हें वहां भी नहीं बख्शा और उन्हें मंदिर में घुसकर पीटा. इस हमले मे घायल लोगों को फरीदाबाद के निजी अस्पताल और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल टावर लगाने का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट की खबर मिली है, जिसमें कई महिलाएं भी घायल हुई हैं. शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.