नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के निरंकारी ग्राउंड के पास सरकारी जंगल में आग लग गई. पहले भी कई बार इसी जंगल में आग लगने से सरकार को काफी नुकसान हो चुका है. आग लगने के से जंंगल में रह रहे जीव जंतुओं को भारी नुकसान हो सकता है.
बता दें कि रविवार की देर शाम मॉडल टाउन एरिया में निरंकारी ग्राउंड तक फैले सरकारी जंगल में आग लग गई. यहां कई एकड़ में जंगल फैला हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में पेड़-पौधे हैं. बड़ी संख्या में पक्षी और दूसरे जीव जंतु यहां पर रहते हैं. आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन जंगल में रहने वाले जीव जंतुओं के लिए खतरा बना पैदा हो गया है.
पढ़ें- सीएम अमरिंदर सिंह से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते लोग : सुखबीर
दमकल विभाग की टीम सूचना पाते ही मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.