नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-22 पेश किया. इस बजट पर देश के तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं, आम बजट 2021-22 पर भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) के अध्यक्ष उदय शंकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के अध्यक्ष उदय शंकर ने आम बजट 2021-22 की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट बहुत ही बढ़िया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी के बीच प्रोग्रेसिव और बोल्ड बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने वाला बजट है.
आम बजट 2021-22 में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये की घोषणा पर उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण के लिए पर्याप्त आवंटन है. वित्त मंत्री और सरकार ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया है कि टीकाकरण तेजी से बढ़ रहा है. आम बजट 2021-22 पर फिक्की अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का यह एक बड़ा एजेंडा है.
पढ़ें: बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे
उदय शंकर ने आम बजट 2021-22 पर वित्त मंत्री की सराहना करते हुए कहा कि केवल पेंशन आय वाले 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को रिटर्न भरने से छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग सेवानिवृत्त हैं, उनके पास एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है, जिस वजह से यह सरकार का एक संवेदनशील और सोचनीय निर्णय है.