ETV Bharat / bharat

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास का शीशा टूटा मिला, हमले की आशंका, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस - ओवैसी के आवास पर हमला

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर हमले की आशंका जताई गई है. उनके घर के दरवाजे में लगे दो शीशे टूटे मिले हैं. पुलिस को इसकी सूचना रविवार को दी गई. इस घटना के बाद उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

a
a
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 1:22 PM IST

ओवैसी के सरकारी आवास का शीशा

नई दिल्लीः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर हमला होने की आशंका जताई गई है. ओवैसी के घर के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए पाए गए हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. राजधानी दिल्ली के अशोका रोड पर स्थित असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी बंगले पर रविवार को शीशे टूटे मिले, जिसके बाद घर के केयरटेकर ने पुलिस को फोन कर शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि कल रविवार शाम 5 बजे अशोक रोड पर स्थित 34 नंबर कोठी असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी बंगले में मौजूद केयर टेकर ने शिकायत दी कि ओवैसी के बंगले का किसी ने शीशा तोड़ दिया है. इसके बाद पुलिस मौके पर गई और जांच पड़ताल की. डीसीपी नई दिल्ली के मुताबिक, अभी मामले की जांच कर रहे हैं कि शीशा किसी ने तोड़ा है या फिर पहले से ही टूटा हुआ था. वहीं, इस घटना के बाद उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

वहीं, घटना के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके कहा था कि मेरे आवास पर एक बार फिर हमला हुआ है. साल 2014 के बाद ये चौथी घटना है. जब जयपुर से लौटा तो घर पर काम करने वाले ने बताया कि कुछ बदमाशों ने पथराव किया. दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले 19 फरवरी को दिल्ली में औवेसी के घर पर हमला हुआ था. पुलिस के अनुसार, अज्ञात बदमाश उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे और पथराव किया, जिससे खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना के बाद ओवैसी ने पुलिस से संपर्क किया था और शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में, ओवैसी ने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात उपद्रवियों द्वारा उनके दिल्ली आवास पर पथराव किया गया. 2014 के बाद से औवेसी के आवास पर यह पांचवां हमला है.

ये भी पढ़ेंः

  1. MP News: AIMIM ने लिखा दिग्विजय को पत्र, कांग्रेस दफ्तर में नमाज और कुर्बानी की मांग, नरोत्तम बोले- ये तो होना ही था चचा जान
  2. जयपुर में AIMIM प्रमुख ओवैसी की जनसभा पर संशय, पुलिस ने इन कारणों से नहीं दी अनुमति

ओवैसी के सरकारी आवास का शीशा

नई दिल्लीः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर हमला होने की आशंका जताई गई है. ओवैसी के घर के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए पाए गए हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. राजधानी दिल्ली के अशोका रोड पर स्थित असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी बंगले पर रविवार को शीशे टूटे मिले, जिसके बाद घर के केयरटेकर ने पुलिस को फोन कर शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि कल रविवार शाम 5 बजे अशोक रोड पर स्थित 34 नंबर कोठी असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी बंगले में मौजूद केयर टेकर ने शिकायत दी कि ओवैसी के बंगले का किसी ने शीशा तोड़ दिया है. इसके बाद पुलिस मौके पर गई और जांच पड़ताल की. डीसीपी नई दिल्ली के मुताबिक, अभी मामले की जांच कर रहे हैं कि शीशा किसी ने तोड़ा है या फिर पहले से ही टूटा हुआ था. वहीं, इस घटना के बाद उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

वहीं, घटना के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके कहा था कि मेरे आवास पर एक बार फिर हमला हुआ है. साल 2014 के बाद ये चौथी घटना है. जब जयपुर से लौटा तो घर पर काम करने वाले ने बताया कि कुछ बदमाशों ने पथराव किया. दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले 19 फरवरी को दिल्ली में औवेसी के घर पर हमला हुआ था. पुलिस के अनुसार, अज्ञात बदमाश उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे और पथराव किया, जिससे खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना के बाद ओवैसी ने पुलिस से संपर्क किया था और शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में, ओवैसी ने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात उपद्रवियों द्वारा उनके दिल्ली आवास पर पथराव किया गया. 2014 के बाद से औवेसी के आवास पर यह पांचवां हमला है.

ये भी पढ़ेंः

  1. MP News: AIMIM ने लिखा दिग्विजय को पत्र, कांग्रेस दफ्तर में नमाज और कुर्बानी की मांग, नरोत्तम बोले- ये तो होना ही था चचा जान
  2. जयपुर में AIMIM प्रमुख ओवैसी की जनसभा पर संशय, पुलिस ने इन कारणों से नहीं दी अनुमति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.