रायबरेलीः जिले में मानवता और रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. खीरो थाना क्षेत्र का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेटे को पिता ने जानवर बांधने की जंजीर से बांधकर बाग में रखा हुआ है. कई दिनों बाद जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसे छोड़ने की बात कही लेकिन बीमार बताकर छोड़ने से इंकार कर दिया. वहीं, वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
वायरल वीडियो के अनुसार खीरो थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा मजरे धुराई गांव निवासी चतुरी लोध ने अपने बेटे नौसत राम को जानवर को बांधने की जंजीर से अपने बाग में आम के पेड़ से एक सप्ताह से बांधकर रखा है. वहीं, ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने चतुरी से बेटे को इस तरह बांधकर रखने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वो बीमार है और बुरी संगत से बचाने के लिए उसे बांध रखा है.
इसे भी देखें-दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और पथराव, पुलिस फोर्स ने शांत कराया मामला, वीडियो वायरल
नयाखेड़ा मजरे धुराई गांव निवासी चतुरी लोध ने बताया कि डेढ़ साल पहले नौसतराम की शादी कर दी थी. लेकिन पति-पत्नी में विवाद हो गया और दोनों अलग हो गए. इसके बाद से नौसतराम नशे में डूब गया. कई बार समझाने के बावजूद भी जब वो नहीं माना तो उसे एक सप्ताह पहले जंजीर से आम के पेड़ में बांध दिया.वायरल वीडियो में चतुरी लोध कह रहे हैं कि बेटा बीमार है, इसका इलाज करवाने के लिए पेड़ से बांध रखा है. उन्होंने ऐसा इसलिए ऐसा किया क्योंकि बेटा हिंसक हो जाता है और कहीं भी चला जाता है. पिछली बार इसी तरह बांधकर रखन से ठीक हो गया था.
बेटे और पिता किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही हड़कम्प मच गया. खीरो थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-Watch: टोल प्लाजा कर्मचारियों ने व्यापारी को पीटा, वीडियो वायरल