सागर : जिले के झारई गांव में रहने वाले एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि लड़की भोपाल में रहती थी और लॉकडाउन के दौरान अपने गांव आई थी.
बंडा एसडीओपी उमराव सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बहरोल थाना क्षेत्र के झारई गांव में अशोक सिंह बैस ने अपनी 30 साल की बेटी अंकिता की गोली मारकर हत्या कर दी, हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पूछताछ में अंकिता की मां पुष्प लता सिंह ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे उनके पति और बेटी के साथ विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि उसके पति ने उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.
भोपाल में रहकर किया था बी फार्मा
अंकिता ने भोपाल में रहकर बी फार्मा किया था, पढ़ाई खत्म होने के बाद भी अंकिता भोपाल में ही रहती थी, हाल ही में कोरोना लॉकडाउन के दौरान वह अपने गांव पहुंची थी, सूत्रों की मानें तो अंकिता की शादी को लेकर बाप बेटी में विवाद हुआ था और इसी नाराजगी के चलते पिता ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.
बंडा एसडीओपी उमराव सिंह ने बताया है कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में पूछताछ चल रही है, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकेगा.
पढ़ेंः 'मुंह दिखाई' में मिली गांव की प्रधानी, हेलीकॉप्टर से दुल्हन पहुंची ससुराल