उदयपुर. जिले में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी होने पर पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ बावलवाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है. बावलवाड़ा थाना अधिकारी हेमंत ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
दर्ज रिपोर्ट में पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति शराब का आदी है. वह आए दिन घर में मारपीट करता रहता है. पत्नी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी पति पहले भी किसी मामले में जेल जा चुका है. लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद पति ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने बेटी को घर से दूर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया है. पत्नी का आरोप है कि घटना के बाद से बेटी गुमसुम रहने लगी. मां ने जब इसके बारे में पूछा तो बेटी ने घटना के बारे में जानकारी दी. जिसे सुनकर मां हैरान रह गई. इसके बाद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर बावलवाड़ा थाने पहुंची.
थानाधिकारी ने बाताया कि घटना पिछले वर्ष 9 जून की बताई जा रही है. दर्ज रिपोर्ट में ससुर पर भी अपने बेटे का सहयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में अब पीड़िता के बयान दर्ज होंगे. इसके साथ ही पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.