कन्नूर: केरल के कन्नूर के चिरक्कल में एक पिता ने आरोपी बेटे को बचाने के लिए पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस की टीम उसे किसी मामले में गिरफ्तार करने घर पर पहुंची थी. पिता की ओर से गोली चलाने के बाद मौका पाकर बेटा घर से भाग गया. हालांकि बाद में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस पूरे घटना की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार चिरक्कल में हत्या के प्रयास पुलिस एक आरोपी के घर उसे गिरफ्तार करने पहुंची. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए घर में प्रवेश कर रही थी. तभी आरोपी के पिता ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. इससे पुलिट टीम में खलबली मच गई. पुलिस को ऐसी उम्मीद नहीं थी. यह घटना शुक्रवार रात की है. गोली चलने के बाद पुलिस खुद को तैयार करने में जुट गई.
इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. सूचना पाकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस बीच हालात का फायदा उठाकर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया. पिता की पहचान बाबू थॉमस के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि बाबू थॉमस द्वारा इस्तेमाल की गई बंदूक लाइसेंसी है. शहर पुलिस आयुक्त समेत अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंच गए. बाबू थॉमस की गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई. पुलिस अभी भी रोशन की तलाश कर रही है. गोली चलाने की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन आरोपी रोशन घर से फरार हो गया.