ETV Bharat / bharat

Father Killed NewBorn Baby Of Daughter : दुष्कर्म के बाद लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, पिता ने मार डाला, गिरफ्तार - Police registered a case

महाराष्ट्र के सतारा में दुष्कर्म पीड़िता लड़की द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद नवजात की हत्या के सिलसिले में लड़की के पिता को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Father Killed NewBorn Baby Of Daughter
पिता ने बेटी के नवजात बच्चे को मार डाला
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 7:45 PM IST

सतारा : महाराष्ट्र के सतारा में दुष्कर्म की वजह से गर्भवती हुई एक लड़की के द्वारा बच्चे को जन्म देने पर लड़की के पिता ने नवजात की हत्या कर दी. इतना ही नहीं लड़की के पिता ने नवजात का सिर नाले में फेंककर साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया. घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

घटना के बारे में बताया जाता है कि सतारा जिले के पाटन तालुका के ढेबेवाडी घाटी में उक्त घटना का खुलासा पॉक्सो अपराध की जांच के दौरान सामने आया. इसमें लड़की दुष्कर्म के बाद गर्भवती हो गई थी. इस सिलसिले में एक युवक के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसबीच लड़की आठ माह की गर्भवती थी और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. वहीं लड़की के पिता ने मामले को छिपाने के लिए नवजात की हत्या कर दी थी. मामले में पीड़ित लड़की के पिता के खिलाफ ढेबेवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया.

वहीं लड़की के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसबीच जांच के क्रम में पीड़ित लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच में पाया कि लड़की के पेट में गर्भ नहीं था. तत्पश्चात लड़की से पुलिस ने इस बारे में पूछताछ की. इस पर लड़की ने बताया कि उसने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया था जिसकी उसके पिता ने हत्या कर दी थी. उसके बयान के बाद पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहा से उसे पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में पुलिस ने नवजात की हत्या के संबंध में सबूत जुटाए हैं.

ये भी पढ़ें - Jihadists arrested: असम में 5 जिहादी गिरफ्तार, पाकिस्तानी जासूसों को सिम कार्ड देने का आरोप

सतारा : महाराष्ट्र के सतारा में दुष्कर्म की वजह से गर्भवती हुई एक लड़की के द्वारा बच्चे को जन्म देने पर लड़की के पिता ने नवजात की हत्या कर दी. इतना ही नहीं लड़की के पिता ने नवजात का सिर नाले में फेंककर साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया. घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

घटना के बारे में बताया जाता है कि सतारा जिले के पाटन तालुका के ढेबेवाडी घाटी में उक्त घटना का खुलासा पॉक्सो अपराध की जांच के दौरान सामने आया. इसमें लड़की दुष्कर्म के बाद गर्भवती हो गई थी. इस सिलसिले में एक युवक के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसबीच लड़की आठ माह की गर्भवती थी और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. वहीं लड़की के पिता ने मामले को छिपाने के लिए नवजात की हत्या कर दी थी. मामले में पीड़ित लड़की के पिता के खिलाफ ढेबेवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया.

वहीं लड़की के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसबीच जांच के क्रम में पीड़ित लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच में पाया कि लड़की के पेट में गर्भ नहीं था. तत्पश्चात लड़की से पुलिस ने इस बारे में पूछताछ की. इस पर लड़की ने बताया कि उसने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया था जिसकी उसके पिता ने हत्या कर दी थी. उसके बयान के बाद पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहा से उसे पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में पुलिस ने नवजात की हत्या के संबंध में सबूत जुटाए हैं.

ये भी पढ़ें - Jihadists arrested: असम में 5 जिहादी गिरफ्तार, पाकिस्तानी जासूसों को सिम कार्ड देने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.