ETV Bharat / bharat

UP: गणेश विसर्जन के दौरान गंगनहर में गिरी बेटी, बचाने के लिए पिता भी कूदा, दोनों बह गए - गंगनहर में बाप बेटी डूबे

मेरठ में दौराला पुल घाट पर शुक्रवार को गणपति विसर्जन करने गयी एक 9 साल की बच्ची का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में डूब गई. बच्ची को गंगनहर में डूबता देखकर पिता उसे बचाने के लिए कूद गया. पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए. गोताखोरों की टीम दोनों की तलाश कर रही है.

गंगनहर में गिरी बेटी
गंगनहर में गिरी बेटी
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 5:29 PM IST

मेरठ: जिले के सरधना कांवड़ पटरी मार्ग पर गंगनहर में दौराला पुल घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान 9 साल की बच्ची का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में गिर गई. बच्ची को गंगनहर में डूबता देखकर पिता उसे बचाने के लिए कूद गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें दोनों ही बह गए. मौके पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

गंगनहर के दौराला पुल पर डयूटी कर रहे लेखपाल प्रहलाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गंगानगर के ई-ब्लाक के रहने वाले विशाल अपनी पत्नी एवं बेटी काव्य के साथ गणपति विसर्जन के लिए दौराला पुल घाट पर पहुंचे थे. विशाल के परिवार के साथ गंगानगर के ई-ब्लाक से काफी श्रद्धालु आए हुए थे. दौराला पुल घाट पर गणपति विसर्जन करते समय अचानक काव्या का पैर फिसल गया. काव्या 12 फीट पानी में चली गई.

इसे भी पढ़े-12 साल की बेटी को नहर में फेंका, बदनामी के डर से पिता ने वारदात को दिया अंजाम

काव्या को नहर में जाता देख पिता विशाल भी गंगनहर में कूद गया. 12 फीट पानी से दोनों बहते हुए 18 फीट गहरे पानी में चले गए. दोनों को डूबता देख पीएसी के गोताखोरों ने नाव लगाई. इंस्पेक्टर का कहना है कि पीएसी के गोताखोरों ने विशाल और काव्या का हाथ पकड़ लिया था. पानी का बहाव तेज होने के बाद हाथ छूट गया. इसके बाद दोनों का कोई पता नहीं चल पाया.

एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि गोताखोरों की टीम लगाकर दोनों की तलाश की जा रही है. हालांकि रात के समय विशाल के परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. आज दोबारा से सर्च ऑपरेशन चला कर दोनों के शव को ढूंढा जाएगा.

यह भी पढ़े-दो दिन पहले नहर में कूदे युवक को तलाश रहे गोताखोरों को मिला एक और पत्थर से बंधा शव

मेरठ: जिले के सरधना कांवड़ पटरी मार्ग पर गंगनहर में दौराला पुल घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान 9 साल की बच्ची का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में गिर गई. बच्ची को गंगनहर में डूबता देखकर पिता उसे बचाने के लिए कूद गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें दोनों ही बह गए. मौके पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

गंगनहर के दौराला पुल पर डयूटी कर रहे लेखपाल प्रहलाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गंगानगर के ई-ब्लाक के रहने वाले विशाल अपनी पत्नी एवं बेटी काव्य के साथ गणपति विसर्जन के लिए दौराला पुल घाट पर पहुंचे थे. विशाल के परिवार के साथ गंगानगर के ई-ब्लाक से काफी श्रद्धालु आए हुए थे. दौराला पुल घाट पर गणपति विसर्जन करते समय अचानक काव्या का पैर फिसल गया. काव्या 12 फीट पानी में चली गई.

इसे भी पढ़े-12 साल की बेटी को नहर में फेंका, बदनामी के डर से पिता ने वारदात को दिया अंजाम

काव्या को नहर में जाता देख पिता विशाल भी गंगनहर में कूद गया. 12 फीट पानी से दोनों बहते हुए 18 फीट गहरे पानी में चले गए. दोनों को डूबता देख पीएसी के गोताखोरों ने नाव लगाई. इंस्पेक्टर का कहना है कि पीएसी के गोताखोरों ने विशाल और काव्या का हाथ पकड़ लिया था. पानी का बहाव तेज होने के बाद हाथ छूट गया. इसके बाद दोनों का कोई पता नहीं चल पाया.

एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि गोताखोरों की टीम लगाकर दोनों की तलाश की जा रही है. हालांकि रात के समय विशाल के परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. आज दोबारा से सर्च ऑपरेशन चला कर दोनों के शव को ढूंढा जाएगा.

यह भी पढ़े-दो दिन पहले नहर में कूदे युवक को तलाश रहे गोताखोरों को मिला एक और पत्थर से बंधा शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.