बेंगलुरू : कर्नाटक के कोलार जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई.
घटना मलुर तालुक की है जहां दो तेज रफ्तार बाइक आपस में भिड़ गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
हादसा टेकलागा रोड के हरिहरपुरा गेट पर हुआ, जब विपरीत दिशाओं से आ रही दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई. मृतकों की पहचान मुनिराजू (35), प्रवीण (9) और अनिल (24) के रूप में हुई है.
पढ़ें :- ओडिशा : गाड़ी पलटने से चार की मौत, चार घायल
प्रवीण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. मुनीराजू और अनिल गंभीर रुप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. वहीं इस हादसे में मुनिराज की पत्नी घायल हो गई, जिसका इलाज किया जा रहा है.