ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: लॉरी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी जोरदार टक्कर, पांच की मौके पर मौत - हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत

कर्नाटक (Karnataka) के सूर्यापेट जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक लॉरी ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग मंदिर से लौट रहे थे.

हादसे में पांच की मौत
हादसे में पांच की मौत
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 4:58 PM IST

सूर्यापेट (कर्नाटक): सूर्यापेट जिले के मुनागला उपनगर में एक घातक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अयप्पा पडिपूजा गए ग्रामीण ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे, तभी हैदराबाद से विजयवाड़ा जा रही एक लॉरी ने टक्कर मार दी. मुनागला मंडल के कई लोग शनिवार की रात पास के सागर लेफ्ट नहर के तटबंध पर स्थित अय्यप्पास्वामी मंदिर में महापदी पूजा में शामिल हुए थे.

इनमें से करीब 38 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे थे. जिस ट्रैक्टर में वे यात्रा कर रहे थे, वह विजयवाड़ा-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रास्ते पर था, जब हैदराबाद से विजयवाड़ा की ओर जा रहे एक लॉरी ने उसे टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान उदय लोकेश, तनिरु प्रमिला, गंडू ज्योति, चिंताकायला प्रमिला और कोटय्या के रूप में हुई है.

पढ़ें: केरल : पुलिस इंस्पेक्टर पर रेप का आरोप, हिरासत में लिया गया

घायलों को दुर्घटनास्थल से कोडाडा अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस भी काफी नहीं थी. स्थानीय लोगों ने उपलब्ध वाहनों में उन्हें कोडाडा अस्पताल पहुंचाया. जिनकी हालत गंभीर है उन्हें खम्मम और सूर्यापेट अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने पर उन्हें एक नया जीवन मिला है. अय्यप्पास्वामी पदिपूजा के बाद ग्रामीण ट्रैक्टर से मुनागा के लिए रवाना हुए थे.

सूर्यापेट (कर्नाटक): सूर्यापेट जिले के मुनागला उपनगर में एक घातक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अयप्पा पडिपूजा गए ग्रामीण ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे, तभी हैदराबाद से विजयवाड़ा जा रही एक लॉरी ने टक्कर मार दी. मुनागला मंडल के कई लोग शनिवार की रात पास के सागर लेफ्ट नहर के तटबंध पर स्थित अय्यप्पास्वामी मंदिर में महापदी पूजा में शामिल हुए थे.

इनमें से करीब 38 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे थे. जिस ट्रैक्टर में वे यात्रा कर रहे थे, वह विजयवाड़ा-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रास्ते पर था, जब हैदराबाद से विजयवाड़ा की ओर जा रहे एक लॉरी ने उसे टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान उदय लोकेश, तनिरु प्रमिला, गंडू ज्योति, चिंताकायला प्रमिला और कोटय्या के रूप में हुई है.

पढ़ें: केरल : पुलिस इंस्पेक्टर पर रेप का आरोप, हिरासत में लिया गया

घायलों को दुर्घटनास्थल से कोडाडा अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस भी काफी नहीं थी. स्थानीय लोगों ने उपलब्ध वाहनों में उन्हें कोडाडा अस्पताल पहुंचाया. जिनकी हालत गंभीर है उन्हें खम्मम और सूर्यापेट अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने पर उन्हें एक नया जीवन मिला है. अय्यप्पास्वामी पदिपूजा के बाद ग्रामीण ट्रैक्टर से मुनागा के लिए रवाना हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.