ETV Bharat / bharat

Farooq Abdullah NC president : पार्टी अध्यक्ष चुने जाने पर बोले फारूक अब्दुल्ला, 'अब चुनाव का बहिष्कार नहीं करूंगा'

फारूक अब्दुल्ला फिर से नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष चुने गए हैं. पिछले महीने ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब्दुल्ला ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि पार्टी ने पंचायत चुनाव (2018) का जो बहिष्कार किया था, वह बहुत बड़ी गलती थी. यह याद रखिए कि हम आने वाले किसी भी चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे.

farooq abdullah
फारूक अब्दुल्ला
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 5:17 PM IST

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सदस्य डॉ. फारूक अब्दुल्ला को सोमवार को नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) पार्टी के अध्यक्ष के रूप में फिर से निर्विरोध चुन लिया गया. नेकां अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय, 'नवा-ए-सुभा' परिसर में मतदान हुआ. नेकां के प्रवक्ता इमरान नबी ने कहा कि, डॉ. फारूक अब्दुल्ला को पार्टी अध्यक्ष के रूप में फिर से निर्विरोध चुन लिया गया है. अब्दुल्ला ने पिछले महीने पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह चाहते हैं कि नेकां अध्यक्ष के रूप में कोई और जिम्मेदारी संभाले.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वर्ष 2018 में संपन्न पंचायत चुनाव का बहिष्कार करना बड़ी गलती थी और पार्टी को भविष्य में जम्मू-कश्मीर के हर चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए. अब्दुल्ला ने इसके साथ ही सरकार और सुरक्षा बलों को चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करने की चेतावनी दी. नेकां प्रतिनिधियों के सत्र को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि पार्टी ने पंचायत चुनाव (2018) का जो बहिष्कार किया था, वह बहुत बड़ी गलती थी. यह याद रखिए कि हम आने वाले किसी भी चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे. इसके बजाय उन्हें (चुनाव को) जीतने के लिए लड़ेंगे.' इसी सत्र में अब्दुल्ला को नेकां का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया.

अब्दुल्ला के बेटे और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर जबतक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस संदर्भ में उन्होंने कहा, 'पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मैं आपको (उमर अब्दुल्ला)निर्देश देता हूं कि आपको चुनाव लड़ना है. अगर हमें उनसे लड़ना है, तो हम सभी को मैदान में उतरना होगा और चुनाव लड़ना होगा.' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'भाजपा कुछ भी कर सकती है, यहां तक वह आपकी निष्ठा को भी खरीदने की कोशिश कर सकती है, लेकिन वह अपने सभी मंसूबों में नाकाम होगी.'

अब्दुल्ला ने सुरक्षा बलों और सरकार को जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव में किसी भी हस्तक्षेप से बचने की चेतावनी दी और कहा कि लोगों को तय करने दें कि किसे मत देना है. अन्यथा ऐसा तूफान आएगा, जिसे आप नियंत्रित नहीं कर पाएंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने इसके साथ ही चुनाव में गडबड़ी होने की स्थिति में आंदोलन करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि हम अपनी जान को कुर्बान करने के लिए तैयार हैं. फारूक अब्दुल्ला पहला व्यक्ति होगा, जो इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा.

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सदस्य डॉ. फारूक अब्दुल्ला को सोमवार को नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) पार्टी के अध्यक्ष के रूप में फिर से निर्विरोध चुन लिया गया. नेकां अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय, 'नवा-ए-सुभा' परिसर में मतदान हुआ. नेकां के प्रवक्ता इमरान नबी ने कहा कि, डॉ. फारूक अब्दुल्ला को पार्टी अध्यक्ष के रूप में फिर से निर्विरोध चुन लिया गया है. अब्दुल्ला ने पिछले महीने पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह चाहते हैं कि नेकां अध्यक्ष के रूप में कोई और जिम्मेदारी संभाले.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वर्ष 2018 में संपन्न पंचायत चुनाव का बहिष्कार करना बड़ी गलती थी और पार्टी को भविष्य में जम्मू-कश्मीर के हर चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए. अब्दुल्ला ने इसके साथ ही सरकार और सुरक्षा बलों को चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करने की चेतावनी दी. नेकां प्रतिनिधियों के सत्र को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि पार्टी ने पंचायत चुनाव (2018) का जो बहिष्कार किया था, वह बहुत बड़ी गलती थी. यह याद रखिए कि हम आने वाले किसी भी चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे. इसके बजाय उन्हें (चुनाव को) जीतने के लिए लड़ेंगे.' इसी सत्र में अब्दुल्ला को नेकां का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया.

अब्दुल्ला के बेटे और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर जबतक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस संदर्भ में उन्होंने कहा, 'पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मैं आपको (उमर अब्दुल्ला)निर्देश देता हूं कि आपको चुनाव लड़ना है. अगर हमें उनसे लड़ना है, तो हम सभी को मैदान में उतरना होगा और चुनाव लड़ना होगा.' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'भाजपा कुछ भी कर सकती है, यहां तक वह आपकी निष्ठा को भी खरीदने की कोशिश कर सकती है, लेकिन वह अपने सभी मंसूबों में नाकाम होगी.'

अब्दुल्ला ने सुरक्षा बलों और सरकार को जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव में किसी भी हस्तक्षेप से बचने की चेतावनी दी और कहा कि लोगों को तय करने दें कि किसे मत देना है. अन्यथा ऐसा तूफान आएगा, जिसे आप नियंत्रित नहीं कर पाएंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने इसके साथ ही चुनाव में गडबड़ी होने की स्थिति में आंदोलन करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि हम अपनी जान को कुर्बान करने के लिए तैयार हैं. फारूक अब्दुल्ला पहला व्यक्ति होगा, जो इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा.

Last Updated : Dec 5, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.