चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) बुधवार को लुधियाना पहुंचे. इस दौरान समारोह में भाग लेने के लिए कई गांवों के किसान पहुंचे, लेकिन इनमें कई किसानों को निराशा का सामना करना पड़ा. सीएम मान ने वेरका में 105 करोड़ रुपये के नए प्लांट का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को शायद काले रंग से डर लगने लगा है, इसी वजह से आज उनके आगमन पर काले रंग की पगड़ी पहने किसानों को समारोह में शामिल नहीं होने दिया गया. वहीं कई ऐसे भी किसान थे जिनकी पगड़ियां तक पंजाब पुलिस ने काला रंग होने की वजह से उतरवा दीं. इसको लेकर समारोह में पहुंचे किसानों में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के खिलाफ रोष है. वहीं वेरका मिल्क प्लांट तक के वर्करों को भी समारोह में नहीं जाने दिया, जिन्होंने काले रंग की पगड़ी पहन रखी थी.
हालांकि समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि वेरका के मिल्क प्लांट को किसान मेहनत से चला रहे हैं. पंजाब तरक्की की राह पर चल पड़ा है. पंजाब के लोगों ने आप पार्टी पर भरोसा जताया है. लोगों ने नए जोश, नए खून और नए विचारों को मौका दिया. 6 महीने हमें पंजाब के सिस्टम को समझने को लग गए. अब धीरे-धीरे सफाई की जा रही है. भगवंत मान ने कहा कि आज 105 करोड़ की लागत से जो प्रोजैक्ट आज शुरू किया जा रहा है यहां 10 लाख मीट्रिक टन दूध से पनीर,मक्खन आदि तैयार होगा. वेरका किसानों का अपना अदारा है. किसानों की तरक्की के लिए उन्हें समय-समय पर ज्ञान से जोड़ा जा रहा है.
मान ने कहा कि पंजाब की तरक्की लोगों की आंखों के सामने होगी। पहले पंजाब की तरक्की कागजों में होती थी जो सिर्फ कागजों तक रह जाती थी. दूसरी तरफ विधायक मनविंदर सिंह गियासपुरा ने किसानों की पगड़ी उतारने के मुद्दे पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती हुई है तो मैं माफी मांगता हूं.
ये भी पढ़ें - वायुसेना के एयर शो में सीएम भगवंत मान के न आने पर विपक्ष ने साधा निशाना