ETV Bharat / bharat

कृषि कानूनों के खिलाफ विजय चौक पर प्रदर्शन - राकेश टिकैत

tikait
tikait
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 3:55 PM IST

15:43 March 10

विजय चौक पर किसान कांग्रेस का प्रदर्शन

विजय चौक पर प्रदर्शन करते किसान कांग्रेस के नेता

नई दिल्ली : नए कृषि कानून के विरोध में किसान कांग्रेस के नेता विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे है.

11:17 March 10

राकेश टिकैत बलिया में एक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

आंदोलन के लिए बलिया जाएंगे राकेश टिकैत

100 दिन से भी ज्यादा वक्त से दिल्ली बॉर्डर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत अब आंदोलन स्थल से निकलकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर किसानों का समर्थन बटोर रहे हैं. 

इस क्रम में अब तक किसानों के आंदोलन से दूर रहने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश को भी राकेश टिकैत ने जोड़ने की तैयारी कर ली है. आज किसान नेता राकेश टिकैत सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से सीधे बलिया के लिए निकल गए. 

बलिया में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह गुरुवार को तीन दिनों के लिए पश्चिम बंगाल रवाना हो जाएंगे. उनके बंगाल दौरे को देखकर लगता है कि वह बंगाल में बीजेपी का सियासी खेल बिगाड़ने की प्लानिंग कर चुके हैं.

पूर्वी यूपी के किसानों को बलिया से करेंगे एक जुट 
किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार सुबह बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग के जरिए सीधे बलिया के लिए रवाना हो गए. बलिया रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने सरकार पर हमला बोला. 

उन्होंने कहा कि राजनीति करने वाले राजनीति करेंगे और आंदोलन करने वाले आंदोलन, किसान अपना हक मांग रहे हैं और आंदोलन करके ही ये हक हासिल होगा. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे का हल राजनीति से नहीं आंदोलन से निकलेगा. बलिया जाने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा कि बलिया क्रांतिकारियो की धरती है, बिहार जुड़ा है बलिया से. 

यही से करो या मरो का का नारा निकलेगा. उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई भी 90 साल चली थी और उम्मीद है कि अगले एक दो महीने में किसान आंदोलन का हल निकल आएगा. 

बंगाल में रहेंगे 3 दिन 
राकेश टिकैत का अगला प्लान पश्चिम बंगाल है. वह गुरुवार से 3 दिनों तक पश्चिम बंगाल के दौरे पर रवाना हो रहे हैं. राकेश टिकैत का कहना है कि पश्चिम बंगाल में वह 3 दिन तक रहेंगे. 

कुल मिलाकर राकेश टिकट पश्चिम बंगाल चुनावों से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को परेशान करने के लिए बंगाल का रुख कर रहे हैं.

11:07 March 10

सिंघु बॉर्डर संयुक्त किसान मोर्चा अहम बैठक

सोनीपत : तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच सिंघू बार्डर पर संयुक्त मोर्चा की अहम बैठक आज प्रस्तावित है. 

ये बैठक करीब दोपहर 12:00 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. इस बैठक में आज कुछ अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं.

15:43 March 10

विजय चौक पर किसान कांग्रेस का प्रदर्शन

विजय चौक पर प्रदर्शन करते किसान कांग्रेस के नेता

नई दिल्ली : नए कृषि कानून के विरोध में किसान कांग्रेस के नेता विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे है.

11:17 March 10

राकेश टिकैत बलिया में एक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

आंदोलन के लिए बलिया जाएंगे राकेश टिकैत

100 दिन से भी ज्यादा वक्त से दिल्ली बॉर्डर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत अब आंदोलन स्थल से निकलकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर किसानों का समर्थन बटोर रहे हैं. 

इस क्रम में अब तक किसानों के आंदोलन से दूर रहने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश को भी राकेश टिकैत ने जोड़ने की तैयारी कर ली है. आज किसान नेता राकेश टिकैत सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से सीधे बलिया के लिए निकल गए. 

बलिया में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह गुरुवार को तीन दिनों के लिए पश्चिम बंगाल रवाना हो जाएंगे. उनके बंगाल दौरे को देखकर लगता है कि वह बंगाल में बीजेपी का सियासी खेल बिगाड़ने की प्लानिंग कर चुके हैं.

पूर्वी यूपी के किसानों को बलिया से करेंगे एक जुट 
किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार सुबह बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग के जरिए सीधे बलिया के लिए रवाना हो गए. बलिया रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने सरकार पर हमला बोला. 

उन्होंने कहा कि राजनीति करने वाले राजनीति करेंगे और आंदोलन करने वाले आंदोलन, किसान अपना हक मांग रहे हैं और आंदोलन करके ही ये हक हासिल होगा. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे का हल राजनीति से नहीं आंदोलन से निकलेगा. बलिया जाने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा कि बलिया क्रांतिकारियो की धरती है, बिहार जुड़ा है बलिया से. 

यही से करो या मरो का का नारा निकलेगा. उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई भी 90 साल चली थी और उम्मीद है कि अगले एक दो महीने में किसान आंदोलन का हल निकल आएगा. 

बंगाल में रहेंगे 3 दिन 
राकेश टिकैत का अगला प्लान पश्चिम बंगाल है. वह गुरुवार से 3 दिनों तक पश्चिम बंगाल के दौरे पर रवाना हो रहे हैं. राकेश टिकैत का कहना है कि पश्चिम बंगाल में वह 3 दिन तक रहेंगे. 

कुल मिलाकर राकेश टिकट पश्चिम बंगाल चुनावों से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को परेशान करने के लिए बंगाल का रुख कर रहे हैं.

11:07 March 10

सिंघु बॉर्डर संयुक्त किसान मोर्चा अहम बैठक

सोनीपत : तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच सिंघू बार्डर पर संयुक्त मोर्चा की अहम बैठक आज प्रस्तावित है. 

ये बैठक करीब दोपहर 12:00 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. इस बैठक में आज कुछ अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं.

Last Updated : Mar 10, 2021, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.