रतनगढ़ (चूरू) : फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत के गुरुवार को राजस्थान के रतनगढ़ क्षेत्र में आगमन पर किसान मोर्चा ने प्रदर्शन किया. किसान मोर्चा के एडवोकेट बिसन लाल रुलनिया के नेतृत्व में पड़िहारा हवाई पट्टी पर दर्जनों किसानों ने कंगना राणोत के खिलाफ काले झंडे दिखाए. इस दौरान अभिनेत्री पूरे समय वैनिटी वैन से बाहर नहीं निकलीं.
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि कंगना रानौत ने किसान आंदोलन के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी की थी. उन्होंने किसानों के खिलाफ बयानबाजी कर किसान आंदोलन को आंतकवादियों का आंदोलन बताया था. इस दौरान कंगना के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया. शूटिंग स्थल हवाई पट्टी के बाहर खड़े किसान नेताओं ने करीब एक घंटे तक कंगना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हवाई पट्टी का मुख्य दरवाजा सिक्योरिटी गार्डों ने बंद कर दिया. साथ ही पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात था.
गौरतलब है कि कंगना रानौत को रतनगढ़ में बॉलीवुड फिल्म तेजस की शूटिंग के लिए पड़िहारा हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से पहुंची. एडवोकेट बिसन लाल रुलनिया ने बताया कि जब तक शूटिंग चलेगी, रोजाना काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान प्रदर्शन करने वालो में पूसाराम खुड़ी, शेर मोहम्मद बुधवाली, सुनील प्रजापत, रमेश पूनिया, राकेश महरिया, सिकन्दर खान बुध्वाली, बाबूलाल पूनिया, महेंद्र सिंह, वेंकटेश्वर सहित दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे.