राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
NH-24 दोनों तरफ से बंद, गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद, उपवास पर बैठे किसान - किसान आंदोलन
20:45 January 30
20:07 January 30
18:37 January 30
दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 38 मामले दर्ज किए हैं और 84 लोगों को गिरफ्तार किया है.
18:36 January 30
उपवास पर बैठे किसान
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को देखते हुए किसानों ने उपवास की घोषणा की है. यूं तो आज बड़ी संख्या में किसान उपवास पर हैं, लेकिन उनमें से कुछ को गाजीपुर किसान आंदोलन के मंच पर माला पहनाकर बैठाया गया है. इनमें बुर्जुग किसानों में लेकर युवा तक शामिल हैं. ईटीवी भारत ने इन सभी किसानों से बातचीत की. इन्होंने एक सुर में कहा कि आंदोलन जारी रहेगा.
18:34 January 30
एकजुट हैं किसान
दिल्ली में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई बर्बरता को लेकर नोहझील थाना क्षेत्र में किसानों की महापंचायत शुरू हो गई है. इसमें राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित 20 गांव के हजारों की संख्या में किसान एकजुट हैं और आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. वहीं, महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
18:31 January 30
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने किसानों से कहा है कि हम आपके साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन आप देश विरोधी लोगों के साथ न जाएं.
15:11 January 30
चंडीगढ़ में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने लोगों से शांतिपूर्ण विरोध (दिल्ली में) में शामिल होने की अपील की है, उन्होंने कहा कि हम भावनाओं के प्रवाह में भी कुछ न करें, अगर कोई आपको उकसाने की कोशिश करता है, तो हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम युद्ध में नहीं जा रहे हैं. यह हमारा देश ही और हमारी सरकार है.
15:10 January 30
कांग्रेस नेता अलका लांबा जब गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंची तो भावुक दिखीं. कारण किसान नेता राकेश टिकैत का वो जज्बा था जिसने वापस से किसान आंदोलन को खड़ा कर दिया. अलका लांबा राकेश टिकैत से आशीर्वाद लेती दिखीं. टिकैत से मिलने के बाद अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा- 'राकेश टिकैत जी: बेटियां पैर नहीं छुआ करती. मैं: फिर मेरे सलाम स्वीकारिए. बदले में जो पाया (आशीर्वाद), मेरे लिए उससे बढ़कर कुछ नहीं.', 'किसान नेता राकेश टिकैत जी के आंसुओं ने सैलाब ला दिया, वह सैलाब मुझे भी बहाकर गाजीपुर बॉर्डर तक ले आया, बदले में ढेर सारा आशीर्वाद और सम्मान के तौर पर किसान टोपी पाई, अन्नदाताओं की कुर्बानी ज़ाया नहीं जाने दी जायेगी'
15:10 January 30
अभय चौटाला पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर
INLD लीडर अभय सिंह चौटाला भी आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और यहां किसान नेताओं से मुलाकात की
14:22 January 30
31 जनवरी तक के लिए फोन और इंटरनेट सेवा बंद
गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि गाजीपुर बॉर्डर , सिंघु और टिकरी बॉर्डर व आस-पास के इलाकों में कल यानि 31 जनवरी तक के लिए सभी टेलीकॉम सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है. यानी कल तक इन इलाकों में फोन, इंटरनेट की सेवा नहीं मिल सकेगी. प्रशासन ने यह फैसला किसान के प्रदर्शन की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए किया है.
13:02 January 30
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है. कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं.
12:14 January 30
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि NH-24, गाज़ीपुर बॉर्डर पर आने और जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है.
09:41 January 30
टिकरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है. कृषि कानूनों के खिलाफ यहां किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है.
09:39 January 30
सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है. कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है.
09:28 January 30
कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 64वें दिन भी जारी है.
06:46 January 30
SHO पर तलवार से हमला
स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे ग्रुप के नेताओं से यह मांग करने पहुंचे थे कि अब जल्द से जल्द इस मार्ग को खाली कर दिया जाए. लेकिन इस बीच दोनो तरफ से नारे लगे और पथराव शुरू हो गया. इस दौरान मौके पर ड्यूटी कर रहे अलीपुर SHO प्रदीप कुमार माहौल को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे. तभी उन पर अचानक एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया, जिससे SHO प्रदीप कुमार के साथ-साथ पांच अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
06:45 January 30
स्थानीय लोगों ने किया आंदोलन का विरोध
शुक्रवार करीब 1:30 बजे के आसपास दिल्ली के सिंधुु बॉर्डर पर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, लगभग 200 स्थानीय ग्रामीण GBT मेमोरियल के पास सिंघू बॉर्डर पर पहुंचे थे. ये लोग अलीपुर रेड लाइट के आसपास KMSC गुट के नेताओं से मिलने के लिए गए थे. स्थानीय लोगों की मांग थी कि पिछले 2 महीने से लगातार सिंघु बॉर्डर के मुख्य सड़क जाम होने के चलते यहां लोगों को भारी नुकसान होना पड़ा है, बावजूद इसके यहां के लोग किसान आंदोलन के नाम पर अब तक सहायता कर रहे थे लेकिन अब वो समस्याओं का सामना नहीं कर सकते.
06:44 January 30
दिल्ली में 44 लोग गिरफ्तार
सिंघु बॉर्डर में शुक्रवार को हुई हिंसा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें वह व्यक्ति भी शामिल है, जिसने स्थानीय लोगों और आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प के दौरान बीच बचाव कर रहे अलीपुर एसएचओ पर तलवार से हमला किया था. पुलिस ने इस बाबत IPC की धारा 307 ,147, 148, 353 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
44 आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 22 साल के रणजीत सिंह नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसने अलीपुर SHO पर तलवार से हमला किया था. आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 186/353/332/307/147/148/149/152 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है .
06:41 January 30
बीकेयू (लोकशक्ति) ने फिर शुरू किया आंदोलन
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर हुए घटनाक्रमों को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) ने नोएडा में अपना विरोध वापस लेने की घोषणा करने के एक दिन बाद शुक्रवार को फिर से विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. बीकेयू (लोक शक्ति) प्रमुख ठाकुर श्योराज सिंह भाटी ने नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर डेरा डाले समर्थकों से आह्वान किया कि वे अब गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचें, जहां बीकेयू सदस्य धरना दे रहे हैं.
06:40 January 30
किसान आज सद्भावना दिवस मनाएंगे, दिन भर का उपवास रखेंगे
किसान संगठनों के नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनाएंगे और दिन भर का उपवास रखेंगे. किसान नेताओं ने दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपवास रखा जाएगा. उन्होंने देश के लोगों से किसानों के साथ जुड़ने की अपील की.
06:39 January 30
किसान आंदोलन का 66वां दिन लाइव अपडेट
नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के समर्थक दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर फिर से एकत्र होने लगे और वहां किसानों की भीड़ बढ़ने लगी है. हालांकि, गाजियाबाद प्रशासन ने यूपी गेट प्रदर्शन स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया है जहां बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
बीकेयू के आह्वान पर मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुराबादाबाद एवं बुलंदशहर जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से और अधिक किसान इस आंदोलन में शामिल होने के लिये यूपी गेट पहुंचे. गाजीपुर में यूपी गेट पर एक समय टकराव की स्थिति बन गयी थी जब बृहस्पतिवार की शाम विरोध स्थल पर लगातार बिजली कटौती देखी गई. वहां राकेश टिकैत के नेतृत्व में बीकेयू सदस्य पिछले साल 28 नवंबर से धरना पर हैं.
पुलिस उपाधीक्षक (इंदिरापुरम) अंशु जैन ने बताया कि सुरक्षा बलों के करीब तीन हजार जवानों को तैनात किया गया है. इसमें राज्य सशस्त्र बल के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स एवं सिविल पुलिस के जवान शामिल हैं. इन जवानों को गाजीपुर के आस पास तैनात किया गया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आरएलडी नेता जयंत चौधरी एवं भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने टिकैत से मुलाकात की. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं बसपा प्रमुख मायावती ने भी किसान आंदोलन को अपनी पार्टी का समर्थन दिया है.
20:45 January 30
20:07 January 30
राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
18:37 January 30
दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 38 मामले दर्ज किए हैं और 84 लोगों को गिरफ्तार किया है.
18:36 January 30
उपवास पर बैठे किसान
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को देखते हुए किसानों ने उपवास की घोषणा की है. यूं तो आज बड़ी संख्या में किसान उपवास पर हैं, लेकिन उनमें से कुछ को गाजीपुर किसान आंदोलन के मंच पर माला पहनाकर बैठाया गया है. इनमें बुर्जुग किसानों में लेकर युवा तक शामिल हैं. ईटीवी भारत ने इन सभी किसानों से बातचीत की. इन्होंने एक सुर में कहा कि आंदोलन जारी रहेगा.
18:34 January 30
एकजुट हैं किसान
दिल्ली में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई बर्बरता को लेकर नोहझील थाना क्षेत्र में किसानों की महापंचायत शुरू हो गई है. इसमें राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित 20 गांव के हजारों की संख्या में किसान एकजुट हैं और आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. वहीं, महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
18:31 January 30
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने किसानों से कहा है कि हम आपके साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन आप देश विरोधी लोगों के साथ न जाएं.
15:11 January 30
चंडीगढ़ में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने लोगों से शांतिपूर्ण विरोध (दिल्ली में) में शामिल होने की अपील की है, उन्होंने कहा कि हम भावनाओं के प्रवाह में भी कुछ न करें, अगर कोई आपको उकसाने की कोशिश करता है, तो हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम युद्ध में नहीं जा रहे हैं. यह हमारा देश ही और हमारी सरकार है.
15:10 January 30
कांग्रेस नेता अलका लांबा जब गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंची तो भावुक दिखीं. कारण किसान नेता राकेश टिकैत का वो जज्बा था जिसने वापस से किसान आंदोलन को खड़ा कर दिया. अलका लांबा राकेश टिकैत से आशीर्वाद लेती दिखीं. टिकैत से मिलने के बाद अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा- 'राकेश टिकैत जी: बेटियां पैर नहीं छुआ करती. मैं: फिर मेरे सलाम स्वीकारिए. बदले में जो पाया (आशीर्वाद), मेरे लिए उससे बढ़कर कुछ नहीं.', 'किसान नेता राकेश टिकैत जी के आंसुओं ने सैलाब ला दिया, वह सैलाब मुझे भी बहाकर गाजीपुर बॉर्डर तक ले आया, बदले में ढेर सारा आशीर्वाद और सम्मान के तौर पर किसान टोपी पाई, अन्नदाताओं की कुर्बानी ज़ाया नहीं जाने दी जायेगी'
15:10 January 30
अभय चौटाला पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर
INLD लीडर अभय सिंह चौटाला भी आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और यहां किसान नेताओं से मुलाकात की
14:22 January 30
31 जनवरी तक के लिए फोन और इंटरनेट सेवा बंद
गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि गाजीपुर बॉर्डर , सिंघु और टिकरी बॉर्डर व आस-पास के इलाकों में कल यानि 31 जनवरी तक के लिए सभी टेलीकॉम सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है. यानी कल तक इन इलाकों में फोन, इंटरनेट की सेवा नहीं मिल सकेगी. प्रशासन ने यह फैसला किसान के प्रदर्शन की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए किया है.
13:02 January 30
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है. कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं.
12:14 January 30
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि NH-24, गाज़ीपुर बॉर्डर पर आने और जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है.
09:41 January 30
टिकरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है. कृषि कानूनों के खिलाफ यहां किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है.
09:39 January 30
सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है. कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है.
09:28 January 30
कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 64वें दिन भी जारी है.
06:46 January 30
SHO पर तलवार से हमला
स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे ग्रुप के नेताओं से यह मांग करने पहुंचे थे कि अब जल्द से जल्द इस मार्ग को खाली कर दिया जाए. लेकिन इस बीच दोनो तरफ से नारे लगे और पथराव शुरू हो गया. इस दौरान मौके पर ड्यूटी कर रहे अलीपुर SHO प्रदीप कुमार माहौल को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे. तभी उन पर अचानक एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया, जिससे SHO प्रदीप कुमार के साथ-साथ पांच अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
06:45 January 30
स्थानीय लोगों ने किया आंदोलन का विरोध
शुक्रवार करीब 1:30 बजे के आसपास दिल्ली के सिंधुु बॉर्डर पर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, लगभग 200 स्थानीय ग्रामीण GBT मेमोरियल के पास सिंघू बॉर्डर पर पहुंचे थे. ये लोग अलीपुर रेड लाइट के आसपास KMSC गुट के नेताओं से मिलने के लिए गए थे. स्थानीय लोगों की मांग थी कि पिछले 2 महीने से लगातार सिंघु बॉर्डर के मुख्य सड़क जाम होने के चलते यहां लोगों को भारी नुकसान होना पड़ा है, बावजूद इसके यहां के लोग किसान आंदोलन के नाम पर अब तक सहायता कर रहे थे लेकिन अब वो समस्याओं का सामना नहीं कर सकते.
06:44 January 30
दिल्ली में 44 लोग गिरफ्तार
सिंघु बॉर्डर में शुक्रवार को हुई हिंसा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें वह व्यक्ति भी शामिल है, जिसने स्थानीय लोगों और आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प के दौरान बीच बचाव कर रहे अलीपुर एसएचओ पर तलवार से हमला किया था. पुलिस ने इस बाबत IPC की धारा 307 ,147, 148, 353 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
44 आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 22 साल के रणजीत सिंह नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसने अलीपुर SHO पर तलवार से हमला किया था. आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 186/353/332/307/147/148/149/152 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है .
06:41 January 30
बीकेयू (लोकशक्ति) ने फिर शुरू किया आंदोलन
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर हुए घटनाक्रमों को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) ने नोएडा में अपना विरोध वापस लेने की घोषणा करने के एक दिन बाद शुक्रवार को फिर से विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. बीकेयू (लोक शक्ति) प्रमुख ठाकुर श्योराज सिंह भाटी ने नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर डेरा डाले समर्थकों से आह्वान किया कि वे अब गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचें, जहां बीकेयू सदस्य धरना दे रहे हैं.
06:40 January 30
किसान आज सद्भावना दिवस मनाएंगे, दिन भर का उपवास रखेंगे
किसान संगठनों के नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनाएंगे और दिन भर का उपवास रखेंगे. किसान नेताओं ने दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपवास रखा जाएगा. उन्होंने देश के लोगों से किसानों के साथ जुड़ने की अपील की.
06:39 January 30
किसान आंदोलन का 66वां दिन लाइव अपडेट
नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के समर्थक दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर फिर से एकत्र होने लगे और वहां किसानों की भीड़ बढ़ने लगी है. हालांकि, गाजियाबाद प्रशासन ने यूपी गेट प्रदर्शन स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया है जहां बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
बीकेयू के आह्वान पर मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुराबादाबाद एवं बुलंदशहर जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से और अधिक किसान इस आंदोलन में शामिल होने के लिये यूपी गेट पहुंचे. गाजीपुर में यूपी गेट पर एक समय टकराव की स्थिति बन गयी थी जब बृहस्पतिवार की शाम विरोध स्थल पर लगातार बिजली कटौती देखी गई. वहां राकेश टिकैत के नेतृत्व में बीकेयू सदस्य पिछले साल 28 नवंबर से धरना पर हैं.
पुलिस उपाधीक्षक (इंदिरापुरम) अंशु जैन ने बताया कि सुरक्षा बलों के करीब तीन हजार जवानों को तैनात किया गया है. इसमें राज्य सशस्त्र बल के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स एवं सिविल पुलिस के जवान शामिल हैं. इन जवानों को गाजीपुर के आस पास तैनात किया गया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आरएलडी नेता जयंत चौधरी एवं भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने टिकैत से मुलाकात की. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं बसपा प्रमुख मायावती ने भी किसान आंदोलन को अपनी पार्टी का समर्थन दिया है.