ETV Bharat / bharat

किसानों का बुराड़ी जाने से इनकार, सिंघु सीमा पर हिंसक झड़प

दिल्ली कूच पर अड़े किसान
दिल्ली कूच पर अड़े किसान
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 11:10 AM IST

Updated : Nov 27, 2020, 8:40 PM IST

17:37 November 27

किसानों के समर्थन में वाम दल

9679322
किसानों के विरोध प्रदर्शन को वाम दल का साथ

16:56 November 27

शंभू सीमा पर बैरिकेड्स हटे, दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हिंसक झड़प

एसपी राजेश कालिया का बयान

किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति मिलने के बाद अंबाला के पास हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू सीमा पर पुलिस ने बैरिकेड्स हटा दिए हैं. अंबाला के एसपी राजेश कालिया ने कहा कि किसी को भी दिल्ली जाने से नहीं रोका जाएगा. यात्री आसानी से यात्रा कर सकते हैं.

दूसरी ओर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली. किसानों के साथ कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई. प्रदर्शन करने आ रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद भीड़ हिंसक हो गई.

16:34 November 27

किसानों का बुराड़ी जाने से इनकार

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बुराड़ी संत निरंकारी मैदान में आने की अनुमति मिली है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डॉक्टर ईश सिंघल ने बताया कि किसान नेताओं से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है. हालांकि किसानों ने दिल्ली पुलिस के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, किसानों ने बुराड़ी जाने से इनकार कर दिया है.

16:33 November 27

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की किसानों से अपील

सीएम मनोहर लाल खट्टर का ट्वीट
सीएम मनोहर लाल खट्टर का ट्वीट

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने कहा कि मेरी सभी किसान भाइयों से अपील है कि अपने सभी जायज मुद्दों के लिए केंद्र से सीधे बातचीत करें. आंदोलन इसका जरिया नहीं है- इसका हल बातचीत से ही निकलेगा.

16:21 November 27

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर ट्रैफिक जाम

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर ट्रैफिक जाम

किसानों के दिल्ली चलो विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है. इस कारण दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर ट्रैफिक जाम हो गया है.

15:53 November 27

पंजाब में किसानों के विरोध के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द, पांच ट्रेनों को टर्मिनेट और पांच अन्य को डाइवर्ट कर दिया है. 

15:47 November 27

छात्रों को हो रही समस्याएं
छात्रों को हो रही समस्याएं

कॉलेज के छात्रों का कहना है कि किसानों के 'चलो दिल्ली' विरोध प्रदर्शन के कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनकी परीक्षा भी रद्द हो गई है.

15:37 November 27

राष्ट्रीय राजधानी में किसानों का प्रवेश

बुराड़ी क्षेत्र के निरंकारी समागम मैदान में धरना प्रदर्शन की अनुमति दिए जाने के बाद किसानों ने टिकरी सीमा के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश किया.

15:20 November 27

किसानों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत

हरियाणा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने भिवानी के मुंडाल में पीछे से किसान के एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दिल्ली जा रहे एक किसान की मौत हो गई और दो अन्य घायल भी हो गए थे.

15:19 November 27

पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत दी

पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश और विरोध करने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में टिकरी सीमा क्षेत्र के एक किसान ने कहा कि हमने अपने रास्ते में लगभग 10 अवरोधों को पार कर लिया है. हम विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने के लिए प्रशासन के आभारी हैं. हम खुश हैं और केवल इस मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं.

15:02 November 27

नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया

किसान प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मैं किसान भाइयों-बहनों को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं. उन्होंने कहा कि नया कानून बनाना समय की आवश्यकता है. इससे किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे.

14:51 November 27

अंबाला पुलिस ने आंसू गैस और वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल

अंबाला पुलिस ने आंसू गैस और वॉटर कैनन किया इस्तेमाल

किसान आंदोलन के दूसरे दिन अंबाला में किसान आक्रमक हो गए और उन्होंने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. इस बीच अंबाला पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

14:50 November 27

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे व्यवस्था बनाए रखें और शांति से प्रदर्शन करें.

14:42 November 27

किसानों से तत्काल बातचीत शुरू की जाए

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के किसानों के दिल्ली आने की इजाजत देने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि मैं केंद्र सरकार के किसानों के विरोध में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए दिल्ली में प्रवेश करने के निर्णय का स्वागत करता हूं. उन्हें अब कृषि कानून पर किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए तत्काल बातचीत शुरू करनी चाहिए और इस मुद्दे को हल करना चाहिए.

14:13 November 27

सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

जानकारी देती संवाददाता

सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान दिल्ली आ रहे हैं

13:30 November 27

आंदोलनकारी किसानों ने पुलिस के प्यासे जवान को पिलाया पानी

आंदोलनकारी किसानों ने पुलिस के प्यासे जवान को पिलाया पानी
आंदोलनकारी किसानों ने पुलिस के प्यासे जवान को पिलाया पानी

पुलिस-प्रशासन की ओर से किसानों के ऊपर वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे है, लेकिन इन हालातों के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो मानवीयता का पक्ष दिखाने वाली हैं. किसानों की ओर से प्यासे पुलिसवाले को पानी पिलाया जा रहा है.

13:11 November 27

दिल्ली पुलिस के अनुरोध को दिल्ली सरकार ने खारिज किया

दिल्ली पुलिस के अनुरोध को दिल्ली सरकार ने खारिज किया
दिल्ली पुलिस के अनुरोध को दिल्ली सरकार ने खारिज किया

दिल्ली सरकार ने किसानों के विरोध को देखते हुए नौ स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में बदलने की मांग करने वाली दिल्ली पुलिस के अनुरोध को खारिज कर दिया.

13:03 November 27

वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल

वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की ओर कूच रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बल वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

12:55 November 27

ईटीवी भारत की संवाददाता घायल

कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करते वक्त ईटीवी भारत की संवाददाता अर्शदीप कौर घायल हो गईं. 

12:43 November 27

अमरिंदर सिंह ने केंद्र से किया आग्रह

अमरिंदर सिंह ने केंद्र से किया आग्रह
अमरिंदर सिंह ने केंद्र से किया आग्रह

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र से आग्रह किया कि दिल्ली सीमाओं पर तनावपूर्ण स्थिति को टालने के लिए किसान यूनियनों से तुरंत बातचीत शुरू की जाए

12:39 November 27

भिवानी में दिल्ली कूच कर रहे किसान को ट्रक ने कुचला

किसान को ट्रक ने कुचला

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों के ट्रैक्टर को आज सुबह एक ट्रक ने टक्कर मार दी.इस घटना में एक किसान की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साएं किसानों ने शव को सड़क पर रखकर बैठ गए. जिसकी सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

12:17 November 27

सिरसा में किसानों का विरोध प्रदर्शन

सिरसा में किसानों का विरोध प्रदर्शन
सिरसा में किसानों का विरोध प्रदर्शन

सिरसा में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन दिल्ली चलो आंदोलन के तहत दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है.

11:39 November 27

सिंघु बॉर्डर पर आंसू गैस का इस्तेमाल

वीडियो

सोनीपत: दिल्ली कूच को लेकर किसानों का आंदोलन आक्रामक होता जा रहा है. सिंघु बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हुई. किसानों को रोकने के लिए यहां पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं, लेकिन इसके बाद भी किसान डटे हुए हैं.  

आंदोलनकारी किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर ही धरना दे दिया है. किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. दिल्ली पुलिस पूरी तैयारी के साथ वहां पर खड़ी हुई है. इसको देखते हुए मेट्रो को भी बंद कर दिया गया है. पुलिस ने किसानों को वापस जाने को कहा है. लेकिन किसान दिल्ली कूच के लिए डटे हुए हैं. अभी किसान दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है. 

11:19 November 27

टिकरी बॉर्डर पर झड़प

टिकरी बॉर्डर पर झड़प

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने आ रहे किसानों और सुरक्षा बलों की टिकरी बॉर्डर पर झड़प हुई. दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार से दिल्ली के 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेल में तब्दील करने की अनुमति मांगी है. 

11:18 November 27

टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हुए किसान

टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हुए किसान

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली आने के लिए टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हुए किसान. किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

11:00 November 27

शंभू बॉर्डर बंद

बॉर्डर बंद
बॉर्डर बंद

हमने शंभू बॉर्डर को पूरी तरह से बंद रखा हुआ है, आज हमें जानकारी मिली है कि पंजाब से भारी मात्रा में किसान संगठन जो कल नहीं जा पाए थे वो आज यहां से जाने की कोशिश करेंगे। हम आज भी कोशिश करेंगे कि वो यहां से दिल्ली की ओर कूच न कर सकें: राजेश कालिया, SP, अंबाला, हरियाणा

11:00 November 27

वाहनों की जांच

वाहनों की जांच
वाहनों की जांच

किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए दिल्ली जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है जिससे दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है.

11:00 November 27

सिंघु बॉर्डर पर डटे

सिंघु बॉर्डर पर डटे

कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली जाने के लिए सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं। एक किसान प्रदर्शनकारी ने बताया, "हमें प्रदर्शन करने का भी हक नहीं है, ऐसे बेरिकेड लगाए हैं जैसे कि हम पाकिस्तान या चीन से आए हैं। हम अपनी राजधानी में प्रदर्शन करने जा रहे हैं

11:00 November 27

मज़दूर संघर्ष कमेटी दिल्ली की ओर बढ़ रही है

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी दिल्ली की ओर बढ़ रही है.

10:59 November 27

पानीपत में सुरक्षा बल तैनात

पानीपत में सुरक्षा बल तैनात
पानीपत में सुरक्षा बल तैनात

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए पानीपत में सुरक्षा बल तैनात है.

10:59 November 27

9 स्टेडियम बनेंगे जेल

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने की अनुमति मांगी

10:59 November 27

सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले छोड़े

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के​ लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं

10:59 November 27

दिल्ली की ओर आगे बढ़ रहे किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान रोहतक से दिल्ली की तरफ आ रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी किसान ने बताया पुलिस ने हमें पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोलों से रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन हमने इसकी परवाह नहीं की और हम दिल्ली की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

10:59 November 27

सीमा पर सुरक्षा बढ़ी

सीमा पर सुरक्षा बढ़ी
सीमा पर सुरक्षा बढ़ी

10:58 November 27

राशन और कंबल साथ

राशन और कंबल साथ
राशन और कंबल साथ

दिल्ली चलो विरोध मार्च में किसान, पानीपत हाईवे के टोल पर रात भर रुके. किसान रोबिन्दीप सिंह कहते हैं हम एक महीने का पर्याप्त भोजन साथ लेकर आए है, हमारे पास चूल्हा और रसोई के अन्य सामान हैं. हम ठंड को कम करने के लिए कंबल भी साथ लाए है

10:58 November 27

रोहतक-झज्जर पर किसान एकत्र

रोहतक-झज्जर पर किसान एकत्र
रोहतक-झज्जर पर किसान एकत्र

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली चलो के विरोध में रोहतक-झज्जर सीमा पर किसान एकत्र हुए

10:58 November 27

सिंघू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात

पुलिसकर्मी तैनात
पुलिसकर्मी तैनात

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए सिंघू बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

10:58 November 27

पुलिस बल तैनात

पुलिस बल तैनात
पुलिस बल तैनात

प्रदर्शनकारियों के साथ आ रहे ट्रैक्टरों को रोकने के लिए सिंघू सीमा पर बालू से लदे पांच ट्रक और तीन वाटर कैनन (पानी की बौछार करने वाली गाड़ी) तैनात किए गए हैं. कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एनएच-24, चिल्ला सीमा, टिगरी सीमा, बहादुरगढ़ सीमा, फरीदाबाद सीमा, कालिंदी कुंज सीमा और सिंघू सीमा पर पुलिस बल तैनात किया है.

10:58 November 27

70 से ज्यादा लोगों को हिरासत में

प्रदर्शन के कारण दिल्ली से एनसीआर के अन्य शहरों के लिए मेट्रो सेवा चालू रहेगी, वहीं पड़ोसी शहरों से दिल्ली के लिए मेट्रो सेवा शुक्रवार को निलंबित रहेगी. दूसरी ओर किसानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे एक समूह के करीब 70 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिलाओं सहित 70 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

10:57 November 27

दिल्ली में दाखिल होने की अनुमति नहीं

दाखिल होने की अनुमति नहीं
दाखिल होने की अनुमति नहीं

पुलिस का कहना है कि केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अगर दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच भी जाते हैं जो भी उन्हें दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. पंजाब और हरियाणा से आने वाले किसानों के सिंघू सीमा से दिल्ली में प्रवेश करने की संभावना है, जिसे देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

10:57 November 27

आज फिर प्रदर्शन होगा

आज फिर प्रदर्शन होगा
आज फिर प्रदर्शन होगा

देर शाम तक उनमें से एक बड़ा समूह दिल्ली से करीब 100 किलोमीटर दूर पानीपत में टोल प्लाजा तक पहुंच चुका था. भारतीय किसान संघ (हरियाणा) के नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की वहां रात गुजारने की योजना है और अगली सुबह फिर मार्च शुरू होगा. प्रदर्शन में शामिल पंजाब और हरियाणा के किसानों में से काफी लोग आज देर शाम तक दिल्ली के पास पहुंच गए. पंजाब के किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर शहर पुलिस ने सिंघू सीमा पर यातायात बंद कर दिया है.

10:57 November 27

पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल हुआ

पानी की बौछारें

हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को पंजाब के किसानों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. ये किसान केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्तावित 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत कथित तौर पर पुलिस अवरोधक लांघ कर हरियाणा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.

10:49 November 27

किसान प्रदर्शन-लाइव

दिल्ली के करीब पहुंच रहे हैं किसान

नई दिल्ली : केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत किसान दिल्ली के करीब पहुंच चुके हैं. सभी किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानीपत टोल प्लाजा के पास पहुंच चुके हैं. वे सभी आज सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. पंजाब से चले किसानों के दिल्ली के करीब पहुंचने के कारण गुरुवार को शहर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बहुत ज्यादा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस ने नौ स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने के लिए दिल्ली सरकार से अनुमति मांगी

पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल हुआ

हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को पंजाब के किसानों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. ये किसान केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्तावित 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत कथित तौर पर पुलिस अवरोधक लांघ कर हरियाणा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.

आज फिर प्रदर्शन होगा

देर शाम तक उनमें से एक बड़ा समूह दिल्ली से करीब 100 किलोमीटर दूर पानीपत में टोल प्लाजा तक पहुंच चुका था. भारतीय किसान संघ (हरियाणा) के नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की वहां रात गुजारने की योजना है और अगली सुबह फिर मार्च शुरू होगा. प्रदर्शन में शामिल पंजाब और हरियाणा के किसानों में से काफी लोग आज देर शाम तक दिल्ली के पास पहुंच गए. पंजाब के किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर शहर पुलिस ने सिंघू सीमा पर यातायात बंद कर दिया है.

दिल्ली में दाखिल होने की अनुमति नहीं

पुलिस का कहना है कि केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अगर दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच भी जाते हैं जो भी उन्हें दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. पंजाब और हरियाणा से आने वाले किसानों के सिंघू सीमा से दिल्ली में प्रवेश करने की संभावना है, जिसे देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

70 से ज्यादा लोगों को हिरासत में  

प्रदर्शन के कारण दिल्ली से एनसीआर के अन्य शहरों के लिए मेट्रो सेवा चालू रहेगी, वहीं पड़ोसी शहरों से दिल्ली के लिए मेट्रो सेवा शुक्रवार को निलंबित रहेगी. दूसरी ओर किसानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे एक समूह के करीब 70 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिलाओं सहित 70 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

पुलिस बल तैनात  

प्रदर्शनकारियों के साथ आ रहे ट्रैक्टरों को रोकने के लिए सिंघू सीमा पर बालू से लदे पांच ट्रक और तीन वाटर कैनन (पानी की बौछार करने वाली गाड़ी) तैनात किए गए हैं. कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एनएच-24, चिल्ला सीमा, टिगरी सीमा, बहादुरगढ़ सीमा, फरीदाबाद सीमा, कालिंदी कुंज सीमा और सिंघू सीमा पर पुलिस बल तैनात किया है.

सिंघू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात  

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन को देखते हुए सिंघू बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

17:37 November 27

किसानों के समर्थन में वाम दल

9679322
किसानों के विरोध प्रदर्शन को वाम दल का साथ

16:56 November 27

शंभू सीमा पर बैरिकेड्स हटे, दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हिंसक झड़प

एसपी राजेश कालिया का बयान

किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति मिलने के बाद अंबाला के पास हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू सीमा पर पुलिस ने बैरिकेड्स हटा दिए हैं. अंबाला के एसपी राजेश कालिया ने कहा कि किसी को भी दिल्ली जाने से नहीं रोका जाएगा. यात्री आसानी से यात्रा कर सकते हैं.

दूसरी ओर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली. किसानों के साथ कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई. प्रदर्शन करने आ रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद भीड़ हिंसक हो गई.

16:34 November 27

किसानों का बुराड़ी जाने से इनकार

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बुराड़ी संत निरंकारी मैदान में आने की अनुमति मिली है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डॉक्टर ईश सिंघल ने बताया कि किसान नेताओं से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है. हालांकि किसानों ने दिल्ली पुलिस के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, किसानों ने बुराड़ी जाने से इनकार कर दिया है.

16:33 November 27

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की किसानों से अपील

सीएम मनोहर लाल खट्टर का ट्वीट
सीएम मनोहर लाल खट्टर का ट्वीट

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने कहा कि मेरी सभी किसान भाइयों से अपील है कि अपने सभी जायज मुद्दों के लिए केंद्र से सीधे बातचीत करें. आंदोलन इसका जरिया नहीं है- इसका हल बातचीत से ही निकलेगा.

16:21 November 27

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर ट्रैफिक जाम

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर ट्रैफिक जाम

किसानों के दिल्ली चलो विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है. इस कारण दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर ट्रैफिक जाम हो गया है.

15:53 November 27

पंजाब में किसानों के विरोध के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द, पांच ट्रेनों को टर्मिनेट और पांच अन्य को डाइवर्ट कर दिया है. 

15:47 November 27

छात्रों को हो रही समस्याएं
छात्रों को हो रही समस्याएं

कॉलेज के छात्रों का कहना है कि किसानों के 'चलो दिल्ली' विरोध प्रदर्शन के कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनकी परीक्षा भी रद्द हो गई है.

15:37 November 27

राष्ट्रीय राजधानी में किसानों का प्रवेश

बुराड़ी क्षेत्र के निरंकारी समागम मैदान में धरना प्रदर्शन की अनुमति दिए जाने के बाद किसानों ने टिकरी सीमा के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश किया.

15:20 November 27

किसानों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत

हरियाणा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने भिवानी के मुंडाल में पीछे से किसान के एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दिल्ली जा रहे एक किसान की मौत हो गई और दो अन्य घायल भी हो गए थे.

15:19 November 27

पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत दी

पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश और विरोध करने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में टिकरी सीमा क्षेत्र के एक किसान ने कहा कि हमने अपने रास्ते में लगभग 10 अवरोधों को पार कर लिया है. हम विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने के लिए प्रशासन के आभारी हैं. हम खुश हैं और केवल इस मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं.

15:02 November 27

नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया

किसान प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मैं किसान भाइयों-बहनों को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं. उन्होंने कहा कि नया कानून बनाना समय की आवश्यकता है. इससे किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे.

14:51 November 27

अंबाला पुलिस ने आंसू गैस और वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल

अंबाला पुलिस ने आंसू गैस और वॉटर कैनन किया इस्तेमाल

किसान आंदोलन के दूसरे दिन अंबाला में किसान आक्रमक हो गए और उन्होंने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. इस बीच अंबाला पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

14:50 November 27

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे व्यवस्था बनाए रखें और शांति से प्रदर्शन करें.

14:42 November 27

किसानों से तत्काल बातचीत शुरू की जाए

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के किसानों के दिल्ली आने की इजाजत देने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि मैं केंद्र सरकार के किसानों के विरोध में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए दिल्ली में प्रवेश करने के निर्णय का स्वागत करता हूं. उन्हें अब कृषि कानून पर किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए तत्काल बातचीत शुरू करनी चाहिए और इस मुद्दे को हल करना चाहिए.

14:13 November 27

सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

जानकारी देती संवाददाता

सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान दिल्ली आ रहे हैं

13:30 November 27

आंदोलनकारी किसानों ने पुलिस के प्यासे जवान को पिलाया पानी

आंदोलनकारी किसानों ने पुलिस के प्यासे जवान को पिलाया पानी
आंदोलनकारी किसानों ने पुलिस के प्यासे जवान को पिलाया पानी

पुलिस-प्रशासन की ओर से किसानों के ऊपर वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे है, लेकिन इन हालातों के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो मानवीयता का पक्ष दिखाने वाली हैं. किसानों की ओर से प्यासे पुलिसवाले को पानी पिलाया जा रहा है.

13:11 November 27

दिल्ली पुलिस के अनुरोध को दिल्ली सरकार ने खारिज किया

दिल्ली पुलिस के अनुरोध को दिल्ली सरकार ने खारिज किया
दिल्ली पुलिस के अनुरोध को दिल्ली सरकार ने खारिज किया

दिल्ली सरकार ने किसानों के विरोध को देखते हुए नौ स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में बदलने की मांग करने वाली दिल्ली पुलिस के अनुरोध को खारिज कर दिया.

13:03 November 27

वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल

वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की ओर कूच रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बल वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

12:55 November 27

ईटीवी भारत की संवाददाता घायल

कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करते वक्त ईटीवी भारत की संवाददाता अर्शदीप कौर घायल हो गईं. 

12:43 November 27

अमरिंदर सिंह ने केंद्र से किया आग्रह

अमरिंदर सिंह ने केंद्र से किया आग्रह
अमरिंदर सिंह ने केंद्र से किया आग्रह

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र से आग्रह किया कि दिल्ली सीमाओं पर तनावपूर्ण स्थिति को टालने के लिए किसान यूनियनों से तुरंत बातचीत शुरू की जाए

12:39 November 27

भिवानी में दिल्ली कूच कर रहे किसान को ट्रक ने कुचला

किसान को ट्रक ने कुचला

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों के ट्रैक्टर को आज सुबह एक ट्रक ने टक्कर मार दी.इस घटना में एक किसान की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साएं किसानों ने शव को सड़क पर रखकर बैठ गए. जिसकी सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

12:17 November 27

सिरसा में किसानों का विरोध प्रदर्शन

सिरसा में किसानों का विरोध प्रदर्शन
सिरसा में किसानों का विरोध प्रदर्शन

सिरसा में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन दिल्ली चलो आंदोलन के तहत दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है.

11:39 November 27

सिंघु बॉर्डर पर आंसू गैस का इस्तेमाल

वीडियो

सोनीपत: दिल्ली कूच को लेकर किसानों का आंदोलन आक्रामक होता जा रहा है. सिंघु बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हुई. किसानों को रोकने के लिए यहां पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं, लेकिन इसके बाद भी किसान डटे हुए हैं.  

आंदोलनकारी किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर ही धरना दे दिया है. किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. दिल्ली पुलिस पूरी तैयारी के साथ वहां पर खड़ी हुई है. इसको देखते हुए मेट्रो को भी बंद कर दिया गया है. पुलिस ने किसानों को वापस जाने को कहा है. लेकिन किसान दिल्ली कूच के लिए डटे हुए हैं. अभी किसान दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है. 

11:19 November 27

टिकरी बॉर्डर पर झड़प

टिकरी बॉर्डर पर झड़प

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने आ रहे किसानों और सुरक्षा बलों की टिकरी बॉर्डर पर झड़प हुई. दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार से दिल्ली के 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेल में तब्दील करने की अनुमति मांगी है. 

11:18 November 27

टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हुए किसान

टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हुए किसान

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली आने के लिए टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हुए किसान. किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

11:00 November 27

शंभू बॉर्डर बंद

बॉर्डर बंद
बॉर्डर बंद

हमने शंभू बॉर्डर को पूरी तरह से बंद रखा हुआ है, आज हमें जानकारी मिली है कि पंजाब से भारी मात्रा में किसान संगठन जो कल नहीं जा पाए थे वो आज यहां से जाने की कोशिश करेंगे। हम आज भी कोशिश करेंगे कि वो यहां से दिल्ली की ओर कूच न कर सकें: राजेश कालिया, SP, अंबाला, हरियाणा

11:00 November 27

वाहनों की जांच

वाहनों की जांच
वाहनों की जांच

किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए दिल्ली जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है जिससे दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है.

11:00 November 27

सिंघु बॉर्डर पर डटे

सिंघु बॉर्डर पर डटे

कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली जाने के लिए सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं। एक किसान प्रदर्शनकारी ने बताया, "हमें प्रदर्शन करने का भी हक नहीं है, ऐसे बेरिकेड लगाए हैं जैसे कि हम पाकिस्तान या चीन से आए हैं। हम अपनी राजधानी में प्रदर्शन करने जा रहे हैं

11:00 November 27

मज़दूर संघर्ष कमेटी दिल्ली की ओर बढ़ रही है

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी दिल्ली की ओर बढ़ रही है.

10:59 November 27

पानीपत में सुरक्षा बल तैनात

पानीपत में सुरक्षा बल तैनात
पानीपत में सुरक्षा बल तैनात

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए पानीपत में सुरक्षा बल तैनात है.

10:59 November 27

9 स्टेडियम बनेंगे जेल

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने की अनुमति मांगी

10:59 November 27

सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले छोड़े

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के​ लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं

10:59 November 27

दिल्ली की ओर आगे बढ़ रहे किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान रोहतक से दिल्ली की तरफ आ रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी किसान ने बताया पुलिस ने हमें पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोलों से रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन हमने इसकी परवाह नहीं की और हम दिल्ली की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

10:59 November 27

सीमा पर सुरक्षा बढ़ी

सीमा पर सुरक्षा बढ़ी
सीमा पर सुरक्षा बढ़ी

10:58 November 27

राशन और कंबल साथ

राशन और कंबल साथ
राशन और कंबल साथ

दिल्ली चलो विरोध मार्च में किसान, पानीपत हाईवे के टोल पर रात भर रुके. किसान रोबिन्दीप सिंह कहते हैं हम एक महीने का पर्याप्त भोजन साथ लेकर आए है, हमारे पास चूल्हा और रसोई के अन्य सामान हैं. हम ठंड को कम करने के लिए कंबल भी साथ लाए है

10:58 November 27

रोहतक-झज्जर पर किसान एकत्र

रोहतक-झज्जर पर किसान एकत्र
रोहतक-झज्जर पर किसान एकत्र

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली चलो के विरोध में रोहतक-झज्जर सीमा पर किसान एकत्र हुए

10:58 November 27

सिंघू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात

पुलिसकर्मी तैनात
पुलिसकर्मी तैनात

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए सिंघू बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

10:58 November 27

पुलिस बल तैनात

पुलिस बल तैनात
पुलिस बल तैनात

प्रदर्शनकारियों के साथ आ रहे ट्रैक्टरों को रोकने के लिए सिंघू सीमा पर बालू से लदे पांच ट्रक और तीन वाटर कैनन (पानी की बौछार करने वाली गाड़ी) तैनात किए गए हैं. कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एनएच-24, चिल्ला सीमा, टिगरी सीमा, बहादुरगढ़ सीमा, फरीदाबाद सीमा, कालिंदी कुंज सीमा और सिंघू सीमा पर पुलिस बल तैनात किया है.

10:58 November 27

70 से ज्यादा लोगों को हिरासत में

प्रदर्शन के कारण दिल्ली से एनसीआर के अन्य शहरों के लिए मेट्रो सेवा चालू रहेगी, वहीं पड़ोसी शहरों से दिल्ली के लिए मेट्रो सेवा शुक्रवार को निलंबित रहेगी. दूसरी ओर किसानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे एक समूह के करीब 70 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिलाओं सहित 70 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

10:57 November 27

दिल्ली में दाखिल होने की अनुमति नहीं

दाखिल होने की अनुमति नहीं
दाखिल होने की अनुमति नहीं

पुलिस का कहना है कि केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अगर दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच भी जाते हैं जो भी उन्हें दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. पंजाब और हरियाणा से आने वाले किसानों के सिंघू सीमा से दिल्ली में प्रवेश करने की संभावना है, जिसे देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

10:57 November 27

आज फिर प्रदर्शन होगा

आज फिर प्रदर्शन होगा
आज फिर प्रदर्शन होगा

देर शाम तक उनमें से एक बड़ा समूह दिल्ली से करीब 100 किलोमीटर दूर पानीपत में टोल प्लाजा तक पहुंच चुका था. भारतीय किसान संघ (हरियाणा) के नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की वहां रात गुजारने की योजना है और अगली सुबह फिर मार्च शुरू होगा. प्रदर्शन में शामिल पंजाब और हरियाणा के किसानों में से काफी लोग आज देर शाम तक दिल्ली के पास पहुंच गए. पंजाब के किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर शहर पुलिस ने सिंघू सीमा पर यातायात बंद कर दिया है.

10:57 November 27

पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल हुआ

पानी की बौछारें

हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को पंजाब के किसानों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. ये किसान केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्तावित 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत कथित तौर पर पुलिस अवरोधक लांघ कर हरियाणा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.

10:49 November 27

किसान प्रदर्शन-लाइव

दिल्ली के करीब पहुंच रहे हैं किसान

नई दिल्ली : केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत किसान दिल्ली के करीब पहुंच चुके हैं. सभी किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानीपत टोल प्लाजा के पास पहुंच चुके हैं. वे सभी आज सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. पंजाब से चले किसानों के दिल्ली के करीब पहुंचने के कारण गुरुवार को शहर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बहुत ज्यादा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस ने नौ स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने के लिए दिल्ली सरकार से अनुमति मांगी

पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल हुआ

हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को पंजाब के किसानों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. ये किसान केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्तावित 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत कथित तौर पर पुलिस अवरोधक लांघ कर हरियाणा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.

आज फिर प्रदर्शन होगा

देर शाम तक उनमें से एक बड़ा समूह दिल्ली से करीब 100 किलोमीटर दूर पानीपत में टोल प्लाजा तक पहुंच चुका था. भारतीय किसान संघ (हरियाणा) के नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की वहां रात गुजारने की योजना है और अगली सुबह फिर मार्च शुरू होगा. प्रदर्शन में शामिल पंजाब और हरियाणा के किसानों में से काफी लोग आज देर शाम तक दिल्ली के पास पहुंच गए. पंजाब के किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर शहर पुलिस ने सिंघू सीमा पर यातायात बंद कर दिया है.

दिल्ली में दाखिल होने की अनुमति नहीं

पुलिस का कहना है कि केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अगर दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच भी जाते हैं जो भी उन्हें दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. पंजाब और हरियाणा से आने वाले किसानों के सिंघू सीमा से दिल्ली में प्रवेश करने की संभावना है, जिसे देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

70 से ज्यादा लोगों को हिरासत में  

प्रदर्शन के कारण दिल्ली से एनसीआर के अन्य शहरों के लिए मेट्रो सेवा चालू रहेगी, वहीं पड़ोसी शहरों से दिल्ली के लिए मेट्रो सेवा शुक्रवार को निलंबित रहेगी. दूसरी ओर किसानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे एक समूह के करीब 70 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिलाओं सहित 70 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

पुलिस बल तैनात  

प्रदर्शनकारियों के साथ आ रहे ट्रैक्टरों को रोकने के लिए सिंघू सीमा पर बालू से लदे पांच ट्रक और तीन वाटर कैनन (पानी की बौछार करने वाली गाड़ी) तैनात किए गए हैं. कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एनएच-24, चिल्ला सीमा, टिगरी सीमा, बहादुरगढ़ सीमा, फरीदाबाद सीमा, कालिंदी कुंज सीमा और सिंघू सीमा पर पुलिस बल तैनात किया है.

सिंघू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात  

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन को देखते हुए सिंघू बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

Last Updated : Nov 27, 2020, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.