ETV Bharat / bharat

किसान चाहें तो सरकार बदल सकते हैं: के. चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao) ने कहा कि किसान चाहें तो सरकार बदल सकते हैं. उन्होंने यह बातें चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में कही. इस अवसर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे.

Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव
author img

By

Published : May 22, 2022, 7:10 PM IST

Updated : May 22, 2022, 7:51 PM IST

चंडीगढ़ : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao) ने रविवार को यहां कहा कि किसान चाहें तो सरकार बदल सकते हैं और उन्हें तब तक संघर्ष करते रहना चाहिए जब तक उन्हें उनकी फसलों के लाभकारी मूल्यों की संवैधानिक गारंटी नहीं मिल जाती. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने केंद्र के निरस्त किए जा चुके कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि भी दी.

राव ने साल भर चले आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि वह किसानों को उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प के लिए नमन करते हैं. उन्होंने कहा, 'किसान चाहें तो सरकार बदल सकते हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है. किसानों को सही दाम और इसकी संवैधानिक गारंटी मिलने तक आंदोलन जारी रखना चाहिए.' तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान और कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति लाने की भी सराहना की. राव ने कहा,'पंजाब एक महान राज्य है.'

राव के साथ दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ( Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) भी थे. राव यहां केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को वित्तीय सहायता के रूप में 3-3 लाख रुपये वितरित करने आए थे. दिल्ली की सीमाओं पर चले आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसानों की मौत हो गई थी.

चंडीगढ़ : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao) ने रविवार को यहां कहा कि किसान चाहें तो सरकार बदल सकते हैं और उन्हें तब तक संघर्ष करते रहना चाहिए जब तक उन्हें उनकी फसलों के लाभकारी मूल्यों की संवैधानिक गारंटी नहीं मिल जाती. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने केंद्र के निरस्त किए जा चुके कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि भी दी.

राव ने साल भर चले आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि वह किसानों को उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प के लिए नमन करते हैं. उन्होंने कहा, 'किसान चाहें तो सरकार बदल सकते हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है. किसानों को सही दाम और इसकी संवैधानिक गारंटी मिलने तक आंदोलन जारी रखना चाहिए.' तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान और कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति लाने की भी सराहना की. राव ने कहा,'पंजाब एक महान राज्य है.'

राव के साथ दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ( Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) भी थे. राव यहां केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को वित्तीय सहायता के रूप में 3-3 लाख रुपये वितरित करने आए थे. दिल्ली की सीमाओं पर चले आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसानों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को केसीआर देंगे 3-3 लाख रुपये

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 22, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.