ETV Bharat / bharat

हरियाणा : किसानों ने भाजपा नेताओं का किया विरोध, गाड़ी पर किया हमला - police lathicharge in hisar

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा के हिसार और रोहतक में भाजपा नेताओं का जमकर विरोध किया. उनकी गाड़ियों पर हमले किए. उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. उनमें से एक नेता को किसानों ने बंधक बना लिया. घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है.

हरियाणा
हरियाणा
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 5:26 PM IST

हिसार/रोहतक : हरियाणा के हिसार में बीजेपी राज्यसभा सांसद को किसानों के (BJP MP Ramchandra Visit in Hisar) विरोध का सामना करना पड़ गया. दरअसल किसानों ने प्रदर्शन के दौरान बीजेपी राज्यसभा सांसद की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. उन्हें आगे बढ़ने से रोका.

किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. किसानों का कहना है कि अगर जल्द किसानों को नहीं छोड़ा गया, तो वे सड़क जाम कर देंगे.

हरियाणा में बीजेपी सांसद का विरोध करने पर पुलिस ने लिया एक्शन

दरअसल, सांसद रामचंद्र हिसार के नारनौंद में जांगड़ा धर्मशाला की नींव रखने के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की सूचना किसानों को भी मिल गई थी और किसान बड़ी संख्या में विरोध करने के लिए एकजुट हो गए. दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया था. जैसे ही सांसद को पुलिस दूसरे रास्ते से लेकर आई तो किसान विरोध करने के लिए सामने आ गए और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसी बीच सांसद रामचंद्र की गाड़ी का शीशा भी टूट गया.

सांसद का विरोध करने के लिए किसान काले झंडों के साथ मौके पर पहुंचे और जिस गली से राज्यसभा सांसद को निकलना था उस गली में ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया गया. पुलिस दूसरे रास्ते से सांसद को कार्यक्रम स्थल तक लाई. इसके बाद किसानों ने सांसद का विरोध करना शुरू किया और बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने लगे.

इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच टकराव हो गया. पुलिस ने किसानों पर हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस और किसानों में धक्का-मुक्की के बाद किसानों की तरफ से कहा जा रहा है कि किसानों को पुलिस ने पीटा है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

इधर रोहतक से भी ऐसी ही खबरें आ रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर किसी कार्यक्रम में रोहतक जिले के किलोई गांव में पहुंचे थे. किलोई में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर हैं. इसी मंदिर में भाजपा नेता पहुंचे थे. इसकी जानकारी मिलते ही वहां पर कई किसान पहुंच गए. उन्होंने न सिर्फ उनका विरोध किया, बल्कि गाड़ी पर भी हमला कर दिया. उन्हें बंधक बना लिया. स्थिति बिगड़ते देख नेता ने खुद ही माफी मांग ली. इसके बाद भी किसानों का विरोध जारी है.

रोहतक में क्या हुआ विस्तार से जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें

- हरियाणा में किसानों ने पूर्व राज्यमंत्री को मंदिर में बनाया बंधक

हिसार/रोहतक : हरियाणा के हिसार में बीजेपी राज्यसभा सांसद को किसानों के (BJP MP Ramchandra Visit in Hisar) विरोध का सामना करना पड़ गया. दरअसल किसानों ने प्रदर्शन के दौरान बीजेपी राज्यसभा सांसद की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. उन्हें आगे बढ़ने से रोका.

किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. किसानों का कहना है कि अगर जल्द किसानों को नहीं छोड़ा गया, तो वे सड़क जाम कर देंगे.

हरियाणा में बीजेपी सांसद का विरोध करने पर पुलिस ने लिया एक्शन

दरअसल, सांसद रामचंद्र हिसार के नारनौंद में जांगड़ा धर्मशाला की नींव रखने के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की सूचना किसानों को भी मिल गई थी और किसान बड़ी संख्या में विरोध करने के लिए एकजुट हो गए. दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया था. जैसे ही सांसद को पुलिस दूसरे रास्ते से लेकर आई तो किसान विरोध करने के लिए सामने आ गए और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसी बीच सांसद रामचंद्र की गाड़ी का शीशा भी टूट गया.

सांसद का विरोध करने के लिए किसान काले झंडों के साथ मौके पर पहुंचे और जिस गली से राज्यसभा सांसद को निकलना था उस गली में ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया गया. पुलिस दूसरे रास्ते से सांसद को कार्यक्रम स्थल तक लाई. इसके बाद किसानों ने सांसद का विरोध करना शुरू किया और बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने लगे.

इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच टकराव हो गया. पुलिस ने किसानों पर हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस और किसानों में धक्का-मुक्की के बाद किसानों की तरफ से कहा जा रहा है कि किसानों को पुलिस ने पीटा है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

इधर रोहतक से भी ऐसी ही खबरें आ रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर किसी कार्यक्रम में रोहतक जिले के किलोई गांव में पहुंचे थे. किलोई में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर हैं. इसी मंदिर में भाजपा नेता पहुंचे थे. इसकी जानकारी मिलते ही वहां पर कई किसान पहुंच गए. उन्होंने न सिर्फ उनका विरोध किया, बल्कि गाड़ी पर भी हमला कर दिया. उन्हें बंधक बना लिया. स्थिति बिगड़ते देख नेता ने खुद ही माफी मांग ली. इसके बाद भी किसानों का विरोध जारी है.

रोहतक में क्या हुआ विस्तार से जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें

- हरियाणा में किसानों ने पूर्व राज्यमंत्री को मंदिर में बनाया बंधक

Last Updated : Nov 5, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.