अमरावती : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हाथी ने एक किसान पर हमला कर दिया. हमले में किसान की मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान लक्ष्मी नायडू के रूप में हुई है.
दरअसल, लक्ष्मी नायडू सुबह मार्निंग वॉक करने निकले थे. इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया. नायडू की मौके पर ही मौत हो गई.
गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों में आंध्र प्रदेश में हाथी के हमले में छह लोगों की मौत हुई है.
अब तक हाथी के हमलों में कोमारदा में तीन, जियामवलसा में दो और गरुगुबिली मंडल में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ वर्षों से जंगली हाथी इस क्षेत्र में भटक रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मामले में प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.