ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - 72वें गणतंत्र दिवस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 4:16 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. स्किन टू स्किन टच मामले में सुप्रीम कोर्ट की बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक

देश की सर्वोच्च अदालत ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिसमें उसने नाबालिग लड़की के वक्षस्थल को बिना स्किन टू स्किन टच के छूने के अपराध को पॉक्सो एक्ट के दायरे से बाहर बताया था.

2. क्राइम ब्रांच करेगी जांच, दिल्ली-NCR में इंटरनेट सेवाएं बहाल

ट्रैक्टर परेड जिसका मकसद किसानों की मांगों को रेखांकित करना था, वह मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर अराजक हो गई. हजारों की संख्या में उग्र प्रदर्शनकारी किसान अवरोधक तोड़ते हुए लाल किला पहुंच गए और उसकी प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया जहां भारत का तिरंगा फहराया जाता है.

3. ट्रैक्टर परेड हिंसा पर दिल्ली पुलिस देगी जानकारी : जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि किसान संगठनों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए उत्पात के संबंध में दिल्ली पुलिस जानकारी देगी. उन्होंने कैबिनेट में हुए फैसलों के संबंध में बताया कि कोप्रा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की गई है.

4. हिरासत में 200 उपद्रवी, 300 जवान घायल, 22 FIR दर्ज

72वें गणतंत्र दिवस पर किसानों के हिंसक प्रदर्शन ने देश का सिर शर्म से झुका दिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि हिंसक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने न केवल पुलिस के साथ पारस्परिक रूप से सहमत दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया.

5. सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल पहुंचे

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत हुई है. इसके बाद वे जांच के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे हैं.

6. मुंगेर में भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने गोली मारी

मुंगेर में भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने गोली मार दी. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है.

7. पश्चिम बंगाल : शिक्षक संघ का प्रदर्शन, विधानसभा में घुसने की कोशिश

पश्चिम बंगाल के शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन किया और विधानसभा में घुसने की कोशिश भी की.

8. ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा पर मंथन को संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाई बैठक

राजधानी में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर चर्चा करने के लिए बुधवार दोपहर में संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक बुलाई है.

9. ट्रैक्टर परेड हिंसा : जांच के लिए आयोग गठित करने को लेकर SC में याचिका

उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड़ में हुई हिंसा की जांच के लिए एक आयोग के गठन का अनुरोध किया गया है.याचिका में कहा गया, मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि जब किसान आंदोलन दो माह से भी अधिक समय से शांतिपूर्वक चल रहा था तो कैसे यह हिंसक अभियान में तब्दील हो गया.

10. ड्राइवर ने दिखाई 'हीरोपंती' तो खेत में भागा ट्रैक्टर, वीडियो देखा क्या

भाकियू कार्यकर्ता द्वारा मोरकी इंटर कॉलेज मैदान में ट्रैक्टर से किए जा रहे लाइव स्टंट के दौरान ट्रैक्टर पलट गया. टैक्टर 500 मीटर तक बिना ड्राइवर के खेतों में दौड़ता रहा. इससे अफरा-तफरी मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. स्किन टू स्किन टच मामले में सुप्रीम कोर्ट की बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक

देश की सर्वोच्च अदालत ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिसमें उसने नाबालिग लड़की के वक्षस्थल को बिना स्किन टू स्किन टच के छूने के अपराध को पॉक्सो एक्ट के दायरे से बाहर बताया था.

2. क्राइम ब्रांच करेगी जांच, दिल्ली-NCR में इंटरनेट सेवाएं बहाल

ट्रैक्टर परेड जिसका मकसद किसानों की मांगों को रेखांकित करना था, वह मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर अराजक हो गई. हजारों की संख्या में उग्र प्रदर्शनकारी किसान अवरोधक तोड़ते हुए लाल किला पहुंच गए और उसकी प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया जहां भारत का तिरंगा फहराया जाता है.

3. ट्रैक्टर परेड हिंसा पर दिल्ली पुलिस देगी जानकारी : जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि किसान संगठनों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए उत्पात के संबंध में दिल्ली पुलिस जानकारी देगी. उन्होंने कैबिनेट में हुए फैसलों के संबंध में बताया कि कोप्रा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की गई है.

4. हिरासत में 200 उपद्रवी, 300 जवान घायल, 22 FIR दर्ज

72वें गणतंत्र दिवस पर किसानों के हिंसक प्रदर्शन ने देश का सिर शर्म से झुका दिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि हिंसक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने न केवल पुलिस के साथ पारस्परिक रूप से सहमत दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया.

5. सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल पहुंचे

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत हुई है. इसके बाद वे जांच के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे हैं.

6. मुंगेर में भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने गोली मारी

मुंगेर में भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने गोली मार दी. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है.

7. पश्चिम बंगाल : शिक्षक संघ का प्रदर्शन, विधानसभा में घुसने की कोशिश

पश्चिम बंगाल के शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन किया और विधानसभा में घुसने की कोशिश भी की.

8. ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा पर मंथन को संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाई बैठक

राजधानी में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर चर्चा करने के लिए बुधवार दोपहर में संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक बुलाई है.

9. ट्रैक्टर परेड हिंसा : जांच के लिए आयोग गठित करने को लेकर SC में याचिका

उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड़ में हुई हिंसा की जांच के लिए एक आयोग के गठन का अनुरोध किया गया है.याचिका में कहा गया, मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि जब किसान आंदोलन दो माह से भी अधिक समय से शांतिपूर्वक चल रहा था तो कैसे यह हिंसक अभियान में तब्दील हो गया.

10. ड्राइवर ने दिखाई 'हीरोपंती' तो खेत में भागा ट्रैक्टर, वीडियो देखा क्या

भाकियू कार्यकर्ता द्वारा मोरकी इंटर कॉलेज मैदान में ट्रैक्टर से किए जा रहे लाइव स्टंट के दौरान ट्रैक्टर पलट गया. टैक्टर 500 मीटर तक बिना ड्राइवर के खेतों में दौड़ता रहा. इससे अफरा-तफरी मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.