ETV Bharat / bharat

हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा पत्र में एक ही किसान की फोटो कॉपी पेस्ट - हिमाचल भाजपा का घोषणा पत्र

हिमाचल चुनाव में राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र के प्रति कितने गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस (Himachal BJP Congress manifesto Copy Paste) के घोषणा पत्र में फ्रंट पेज पर जिस किसान की फोटो है. उसी किसान की फोटो भाजपा के संकल्प पत्र में पेज नंबर 18 पर भी है. ऐसे में किसान की फोटो वाले मसले पर ये जरूर कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं कॉपी पेस्ट हुआ है. पढे़ं बड़ी खबरें...

Farmer Photo in BJP Congress manifesto Himachal
Farmer Photo in BJP Congress manifesto Himachal
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:53 PM IST

शिमला: चुनाव के दौरान जनता राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र का उत्सुकता से इंतजार करती है. सियासी पार्टियां भी एक-दूसरे के घोषणा पत्र में मीन-मेख निकालती हैं. एक दल-दूसरे दल के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताता है. भाजपा हो या कांग्रेस, हिमाचल में दोनों दल ये दावा करते हैं कि उन्होंने गहन चिंतन और सोच-समझकर घोषणा पत्र तैयार किया है.(Himachal election 2022).

इधर, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र को लेकर एक ऐसा तथ्य सामने आया है, जिससे पता चलता है कि राजनीतिक दलों की गंभीरता महज बनावटी है. कांग्रेस ने शनिवार पांच नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी किया. भाजपा ने आज यानी रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया. कांग्रेस (Himachal Congress manifesto) के घोषणा पत्र में फ्रंट पेज पर युवाओं, महिलाओं व एक किसान की फोटो है.

हिमाचल कांग्रेस का घोषणा पत्र.
हिमाचल कांग्रेस का घोषणा पत्र.

ये स्वभाविक है कि किसान की फोटो कृषि सेक्टर से संबंधित घोषणाओं में होगी ही, लेकिन हैरत इस बात की है कि भाजपा के संकल्प पत्र में भी पेज नंबर 18 पर उसी किसान की फोटो है. ये फोटो इंटरनेट से उठाई गई प्रतीत होती (Himachal BJP manifesto) हैं. इसमें किसान ने हिमाचली टोपी लगाई हुई है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि घोषणा पत्र तैयार करने में कितनी गंभीरता होती है. (Himachal BJP Congress manifesto Copy Paste).

ये भी हो सकता था कि भाजपा या कांग्रेस मौलिक फोटोज का प्रयोग करते. अगर कोई व्यक्ति सरसरी नजर से घोषणा पत्र को देखे तो ये फर्क दिखाई नहीं देगा, लेकिन गहराई से दोनों दलों के मैनीफेस्टो का अवलोकन करने पर ये फर्क साफ दिख जाता है. अंतर इतना सा है कि कांग्रेस ने जिस किसान को फ्रंट पेज पर जगह दी है, भाजपा ने उसी को 18 नंबर पन्ने पर स्थान दिया है. कांग्रेस ने तो भाजपा के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा भी है कि ये कॉपी पेस्ट है. ऐसे में किसान की फोटो वाले मसले पर ये जरूर कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं कॉपी पेस्ट हुआ है.

हिमाचल भाजपा का घोषणा पत्र.
हिमाचल भाजपा का घोषणा पत्र.

ये भी पढ़ें: महिला वोट पर बीजेपी का फोकस, स्कूटी, साइकिल, 33% नौकरियों में आरक्षण, मुफ्त गैस सिलिंडर का वादा

शिमला: चुनाव के दौरान जनता राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र का उत्सुकता से इंतजार करती है. सियासी पार्टियां भी एक-दूसरे के घोषणा पत्र में मीन-मेख निकालती हैं. एक दल-दूसरे दल के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताता है. भाजपा हो या कांग्रेस, हिमाचल में दोनों दल ये दावा करते हैं कि उन्होंने गहन चिंतन और सोच-समझकर घोषणा पत्र तैयार किया है.(Himachal election 2022).

इधर, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र को लेकर एक ऐसा तथ्य सामने आया है, जिससे पता चलता है कि राजनीतिक दलों की गंभीरता महज बनावटी है. कांग्रेस ने शनिवार पांच नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी किया. भाजपा ने आज यानी रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया. कांग्रेस (Himachal Congress manifesto) के घोषणा पत्र में फ्रंट पेज पर युवाओं, महिलाओं व एक किसान की फोटो है.

हिमाचल कांग्रेस का घोषणा पत्र.
हिमाचल कांग्रेस का घोषणा पत्र.

ये स्वभाविक है कि किसान की फोटो कृषि सेक्टर से संबंधित घोषणाओं में होगी ही, लेकिन हैरत इस बात की है कि भाजपा के संकल्प पत्र में भी पेज नंबर 18 पर उसी किसान की फोटो है. ये फोटो इंटरनेट से उठाई गई प्रतीत होती (Himachal BJP manifesto) हैं. इसमें किसान ने हिमाचली टोपी लगाई हुई है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि घोषणा पत्र तैयार करने में कितनी गंभीरता होती है. (Himachal BJP Congress manifesto Copy Paste).

ये भी हो सकता था कि भाजपा या कांग्रेस मौलिक फोटोज का प्रयोग करते. अगर कोई व्यक्ति सरसरी नजर से घोषणा पत्र को देखे तो ये फर्क दिखाई नहीं देगा, लेकिन गहराई से दोनों दलों के मैनीफेस्टो का अवलोकन करने पर ये फर्क साफ दिख जाता है. अंतर इतना सा है कि कांग्रेस ने जिस किसान को फ्रंट पेज पर जगह दी है, भाजपा ने उसी को 18 नंबर पन्ने पर स्थान दिया है. कांग्रेस ने तो भाजपा के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा भी है कि ये कॉपी पेस्ट है. ऐसे में किसान की फोटो वाले मसले पर ये जरूर कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं कॉपी पेस्ट हुआ है.

हिमाचल भाजपा का घोषणा पत्र.
हिमाचल भाजपा का घोषणा पत्र.

ये भी पढ़ें: महिला वोट पर बीजेपी का फोकस, स्कूटी, साइकिल, 33% नौकरियों में आरक्षण, मुफ्त गैस सिलिंडर का वादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.