नई दिल्ली: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, अमरिंदर ने शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. शाह से मिलने के बाद अमरिंदर सिंह ने Tweet कर लिखा कि अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान, उन्होंने कृषि कानूनों के कारण पैदा हुए गतिरोध को लेकर बात की. इस मुलाकात को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बातचीत का मतलब समाधान नहीं होता है.
अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट में लिखा था कि लंबे समय से खींच रहे किसान आंदोलन को समाप्त करने की दिशा में कृषि कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी और पंजाब में फसलों के उत्पादन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा हुई.
वहीं, इस बाबत जब किसान नेता राकेश टिकैत से सवाल किया गया कि क्या इस मुलाकात के बाद किसानों की मांगों का कोई हल निकालने की उम्मीद है. टिकैत ने कहा कि हमसे तो किसी कोई बात हुई नही है. हमें नहीं मालूम कि इस मुलाकात के बाद हल निकलेगा या नहीं. कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र सरकार में शामिल नहीं हैं. बातचीत होने का मतलब समाधान नहीं होता है. बातचीत तो किसानों की भी सरकार से कई बार हुई है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह का किसान आंदोलन को समर्थन नहीं रहा. पंजाब में आंदोलनकारी किसानों पर मुकदमा लिखा गया और डंडे बरसाए गए. टिकैत ने कहा कि बातचीत कब शुरू होगी, जब हमारे पास बातचीत के लिए न्योता आएगा. सरकार तो किसानों से सीधे बात कर सकती है. सरकार की चौखट पर किसान बैठे हुए हैं. सरकार मकड़जाल बना रही है.
ये भी पढ़ें-राकेश टिकैत बोले- सफल रहा 'भारत बंद', जनता का मिला समर्थन