नई दिल्ली : किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी उन्हें दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को कॉल करके दी गई. मामले में कमला मार्केट पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि शराब के नशे में उसने यह कॉल की थी. फिलहाल पूरे मामले को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात पीसीआर को कॉल मिली, जिसमें कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मार देगा. इसके बाद उस शख्स ने कॉल को काट दिया.
पीसीआर से तुरंत मामले की जानकारी कमला मार्केट पुलिस को दी, क्योंकि कॉल करने वाले शख्स की लोकेशन कमला मार्केट आ रही थी. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू की और कुछ देर बाद ही आरोपी को पकड़ लिया. वह शराब के नशे में था. इसलिए थाने में लाकर उससे पुलिस ने पूछताछ की.
पढ़ें - महिला कॉन्स्टेबल ने बच्चे को गोद में लेकर निभाई ड्यूटी, बैठा दी गई विभागीय जांच
सड़क किनारे चाय बेचता है आरोपी
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी सड़क किनारे चाय बेचता है. उसने ज्यादा शराब पीने के चलते नशे में यह कॉल कर दी थी. पुलिस का कहना है कि अधिक नशे में होने के चलते उसने यह कॉल की थी और उसका मकसद वास्तव में किसी अपराध को अंजाम देना नहीं था.