लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. इसके चलते उन्हें संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ यानी SGPGI में भर्ती कराया गया है. पीजीआई लखनऊ के आईसीयू में मुनव्वर राणा का इलाज चल रहा है. बता दें कि दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर शायर मुनव्वर राणा को लखनऊ स्थित ही मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के अनुसार मशहूर शायर मुनव्वर राणा क्रोनिक किडनी रोग से ग्रसित हैं. पिछले दिनों डायलिसिस के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल गए थे. उसके बाद अचानक से चेस्ट पेन हुआ. तब उनका पूरा चेक अप हुआ था. उसमें पाया गया था कि फेफड़ों से ज्याद पानी निकल गया था और निमोनिया हो गया था. इसके चलते उनको सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके बाद उन्हें परिवार के लोग मेदांता अस्पताल से पीजीआई लखनऊ ले गए. जहां डॉक्टरों ने उनको आईसीयू में भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया है.
बता दें कि शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही है. इससे पहले मई में भी डायलिसिस के दौरान पेट में दर्द हुआ था तो डॉक्टर ने एडमिट कर लिया था. उस वक्त सीटी स्कैन में गॉल ब्लेडर में समस्या सामने आई थी. तब उनकी सर्जरी भी हुई थी. लेकिन, समस्या बनी रही. तबीयत में खास सुधार नहीं हुआ. डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए है.
मुनव्वर राणा देश के जाने-माने शायर हैं. उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार और माटी रतन सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. वहीं, मुनव्वर राणा के प्रशंसक उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः शायर मुनव्वर राणा के घर से 40 लाख के जेवर चोरी, बेटी ने दर्ज कराई FIR