ETV Bharat / bharat

छात्र नवीन का किया गया अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा एसएस मेडिकल कॉलेज - छात्र नवीन का किया गया अंतिम संस्कार

यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन का पार्थिव शरीर आज कर्नाटक के हावेरी जिले के रानेबेन्नुरु तालुक के पैतृक गांव चलगेरी लाया गया (Chalageri village of ranebennuru taluk in Haveri district ) जहां, अंतिम संस्कार किया गया.

Family did rituals as per Veerashaiva traditions to Mortal remains of Student Naveen
छात्र नवीन का किया गया अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा एसएस मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 1:13 PM IST

हावेरी (कर्नाटक) : यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन का पार्थिव शरीर आज हावेरी जिले के रानेबेन्नुरु तालुक (Chalageri village of ranebennuru taluk in Haveri district) के पैतृक गांव चलगेरी लाया गया, जहां परिवार ने वीरशैव परंपरा (Veerashaiva tradition) के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया.

चलगेरी गांव में स्थित घर पर परिवार ने करीब आधे घंटे में नवीन के पार्थिव शरीर के अंतिम की रस्म पूरी की. लोगों के अंतिम दर्शन के लिए विदाई की रस्में जल्दी पूरी की गयी. इस दौरान छात्र नवीन के पार्थिव शरीर के पास पिता शेखरगौड़ा, माता विजयलक्ष्मी और भाई हर्ष बैठे रहे. इस बीच, सिरीगरे के शिवमूर्ति शिवाचार्य स्वामीजी और पंचमसाली पीठ के वचनानंद श्री ने छात्र नवीन के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में मारे गए कर्नाटक के छात्र का पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंचा, CM ने दी श्रद्धांजलि

यूक्रेन में एक मार्च को मारे गए छात्र नवीन का शव मौत के 21 दिन बाद गांव पहुंचा. बेटे का शव देखकर माता पिता बिलखने लगे. दोपहर 2 बजे तक अंतिम दर्शन की अनुमति दी गई. इसके बाद पार्थिव शरीर को दावणगेरे के एसएस मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा (SS Medical College, Davanagere).

हावेरी (कर्नाटक) : यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन का पार्थिव शरीर आज हावेरी जिले के रानेबेन्नुरु तालुक (Chalageri village of ranebennuru taluk in Haveri district) के पैतृक गांव चलगेरी लाया गया, जहां परिवार ने वीरशैव परंपरा (Veerashaiva tradition) के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया.

चलगेरी गांव में स्थित घर पर परिवार ने करीब आधे घंटे में नवीन के पार्थिव शरीर के अंतिम की रस्म पूरी की. लोगों के अंतिम दर्शन के लिए विदाई की रस्में जल्दी पूरी की गयी. इस दौरान छात्र नवीन के पार्थिव शरीर के पास पिता शेखरगौड़ा, माता विजयलक्ष्मी और भाई हर्ष बैठे रहे. इस बीच, सिरीगरे के शिवमूर्ति शिवाचार्य स्वामीजी और पंचमसाली पीठ के वचनानंद श्री ने छात्र नवीन के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में मारे गए कर्नाटक के छात्र का पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंचा, CM ने दी श्रद्धांजलि

यूक्रेन में एक मार्च को मारे गए छात्र नवीन का शव मौत के 21 दिन बाद गांव पहुंचा. बेटे का शव देखकर माता पिता बिलखने लगे. दोपहर 2 बजे तक अंतिम दर्शन की अनुमति दी गई. इसके बाद पार्थिव शरीर को दावणगेरे के एसएस मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा (SS Medical College, Davanagere).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.